Uttarakhand Rain: उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी जारी, मौसम विभाग ने रेड और ऑरेंज अलर्ट किया जारी
Uttarakhand Weather News: उत्तराखंड में पिछले एक हफ्ते से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. नदी-नाले उफान पर हैं तो कहीं-कहीं से लैंडस्लाइड की घटनाएं भी सामने आ रही हैं.
Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में एक बार फिर से भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बारिश को लेकर रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. राज्य में लगातार बारिश का दौर जारी है. इस बीच मौसम विभाग ने उत्तराखंड में अगले दो घंटे में भारी बारिश का रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की ओर से अगले दो घंटे में गरज-चमक के साथ बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है, उसको लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है.
इसके अलावा टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, अल्मोड़ा, चंपावत और उधम सिंह नगर जिले में भी अगले 2 घंटे में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना जताई गई है, जिसको लेकर ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी भी जारी की गई है. उत्तराखंड में पिछले एक हफ्ते से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. नदी-नाले उफान पर हैं तो कहीं-कहीं से लैंडस्लाइड की घटनाएं भी सामने आ रही हैं. इसकी वजह से उत्तराखंड की कई सड़कें बंद पड़ी हैं या फिर बार-बार बंद हो रही हैं. ऐसे में शासन आपदा प्रबंधन कार्यालय से नजर बनाए हुए है.
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने लिया था जायजा
पिछले दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी आपदा प्रबंधन कार्यालय से बैठकर पूरे उत्तराखंड की स्थिति का जायजा लिया था. फिलहाल लगातार हो रही बारिश से कई नदियों का जलस्तर भी बढ़ा हुआ है, जिसको लेकर उत्तर प्रदेश के लिए भी चेतावनी जारी की जा चुकी है. लगातार हो रही बारिश से उत्तराखंड में लोगों के जीवन पर खासा असर पड़ रहा है. साथ आने वाले पर्यटक भी परेशानी से दो-चार हो रहे हैं. बता दें कि इससे पहले टिहरी जिले की तहसील धनोल्टी के ग्राम मरोड़ा में भारी बारिश के चलते मकान की दीवार ढहने से मलबे की ढेर में दबे 2 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बारे में जिलाधिकारी ने बताया कि भारी वर्षा के कारण गधेरे में भारी मात्रा में पानी बढ़ गया जिससे मकान की दीवार ढह गई और एक बड़ा हादसा हो गया.
ये भी पढ़ें- Uttarakhand News: हिमाचल की तर्ज पर उत्तराखंड में हो रही सेब की खेती, किसानों को मिल रहा लाभ, जानें- कहां से मिली मदद