Uttarakhand Weather News: मौसम विभाग की चेतावनी उत्तराखंड में सही साबित हुई. उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश देखने को मिली. बारिश का सबसे ज्यादा प्रकोप उत्तराखंड के नैनीताल जिले में देखने को मिला. जहां पर कई जगह जल भराव की घटनाएं सामने आई.


आपको बता दें कि भारी बारिश का अलर्ट जारी होने के बाद भी नालों से मलबा नहीं निकालने, रकसिया नाले का ऑउटफाल नहीं बनाने के कारण हल्द्वानी क्षेत्र के करीब 150 घरों में पानी भर गया. इससे लोगों को करीब 50 लाख रुपये से अधिक का नुकसान उठाना पड़ा. उधर आंवला चौकी गेट के पास पानी भरने से 30 परिवारों के घर छह फीट पानी में डूब गए. इस कारण 80 लोगों ने भारी बारिश के बीच फोरलेन हाईवे पर रात गुजारनी पढ़ी.


66 परिवारों का लिया गया जायजा
हल्द्वानी में कई जगह पानी भरा रहा, जिसे काफी मशक्कत के बाद निकाला गया. हल्द्वानी में मौजूद काठगोदाम इलाके में 66 परिवारों का जायजा लिया गया. वहीं अन्य इलाकों की अगर बात की जाए तो नगर निगम से लेकर प्रशासन के अधिकारी फील्ड में बुधवार सुबह आठ बजे उतरे. प्रशासन की तैयारियों का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इनके पास पानी निकालने के लिए पंप तक नहीं थे. बचाव कार्य के लिए निगम की एक जेसीबी पूरे शहर में घूमती रही. बाद में प्रशासन, निगम ने ठेकेदारों से जेसीबी मांगी. सीवर टैंकरों की मदद से पानी निकाला. 


जेसीबी से दीवार तोड़कर निकाला गया पानी
हल्द्वानी के रकसिया नाले को साफ कराने के प्रशासन के दावों की पोल बुधवार को तब खुल गई, जब पानी में आए कूड़े ने प्रेमपुरा लोश्ज्ञानी में कई लोगों की कृषि भूमि बर्बाद कर दी. उधर नाले का आउटफॉल नहीं होने पर, स्कूल के पास नाला संकरा होने के कारण प्रेमपुर लोश्ज्ञानी और उसके आसपास के 55 घरों में गंदा पानी घुस गया. पानी के कारण खेतों के सांप भी लोगों के घर जा पहुंचे. पानी से कई घरों में रखा सामान भीग गया. आटा-चावल तक खराब हो गया. लोग काफी परेशान दिखाई दिए. कई जगह जेसीबी से दीवारें तोड़कर पानी निकाला गया, लेकिन तब तक लोगों का लाखो का नुकसान हो चुका था.


मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
उत्तराखंड के हल्द्वानी में नगर निगम के तमाम दावे उसे वक्त फेल होते हुए दिखाई दिए. जब पहले ही बारिश ने हल्द्वानी में जलभराव जैसी स्थिति पैदा कर दी. हल्द्वानी के कई इलाकों में कई घरों के अंदर 6 फीट तक पानी भरा हुआ दिखाई दिया. जिसे निकालने के लिए सीवर टैंकर को लगाना पड़ा. आपको बता दे कि अभी भी उत्तराखंड मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया हुआ है. भारी बारिश होने की संभावना है. प्रशासन ने अभी तक कोई तैयारी नहीं की है. जिसके चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.


ये भी पढ़ें: थानों और तहसीलों में न्याय सुनिश्चित कराना पहली प्राथमिकता: यूपी के नए मुख्य सचिव मनोज सिंह