Uttarakhand weather: उत्तराखंड मौसम विभाग ने एक बार फिर से मौसम को लेकर बड़े चेतावनी जारी की गई है. उत्तराखंड मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड के अधिकतर जिलों में दो दिन भारी बारिश की आशंका है. इसको लेकर उत्तराखंड के कई जिलों में रेड अलर्ट भी जारी किया गया है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से आज देहरादून समेत टिहरी, नैनीताल, पौड़ी, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर और चंपावत जिले में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा अन्य जिलों में भी कई दौर की तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है.



बता दे मौसम विभाग की चेतावनी का असर पहाड़ी इलाकों में देखने को मिल रहा है. वहीं मैदानी लाखों की अगर बात करें तो नैनीताल में भी हल्द्वानी रामनगर मार्ग में सड़क का एक हिस्सा बह जाने से यातायात बाधित हो गया है. वहीं कई अन्य जगहों पर भी मार्ग अवरुद्ध होने की सूचनाओं सामने आ रही है. इसको लेकर प्रशासन की ओर से पहाड़ी इलाकों में जाने को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है. जिसके बाद उत्तराखंड आपदा प्रबंधन विभाग सतर्क हो गया है. इधर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीते दिनों उत्तराखंड में बारिश और बाढ़ के हालातों की समीक्षा करते अधिकारियों को निर्देशित किया था.

क्या बोले मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने एबीपी लाइव को बताया कि 31 जुलाई और एक अगस्त को भारी बारिश होने के आसार हैं, इसे देखते हुए बिक्रम सिंह ने हिदायत देते हुए कहा है की, इस दौरान पर्वतीय जिलों में यात्रा करने से बचें इसके अलावा भूस्खलन और संवेदनशील इलाकों में दिन के साथ रात के समय में भी सतर्कता से रहे सफर के दौरान नदी वा बरसाती नालों को पार करते हुए ध्यान दें जलस्तर देखते हुए ही उनको पार करें. बता दें कि कई जिलों में रेड अलर्ट को देखते हुए कई स्कूलों और आंगनबाड़ियों को भी बंद कर दिया गया है.


ये भी पढ़ें: नोएडा: झुग्गी में लगी आग, 3 बच्चियों की जिंदा जलकर मौत, पिता गंभीर, CM योगी ने जताया दुख