Badrinath Snowfall: उत्तराखंड में हुई बर्फबारी से ठंड बढ़ने लगी है, ताजा बर्फबारी से बद्रीनाथ धाम बर्फ की सफेद चादर से ढक गया है. वहीं उत्तराखंड में गढ़वाल हिमालय की उंची पहाड़ियों पर सोमवार को हुई बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश होने से प्रदेश में ठंड का कहर बढ़ गया. बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, औली तथा अन्य उंचाई वाले स्थान हिमपात के बाद बर्फ की मोटी सफेद चादर में लिपट गए जबकि निचले इलाकों में बारिश होने से ठिठुरन और बढ़ गई है.
इसके साथ ही भूधंसाव-ग्रस्त जोशीमठ में भी बारिश हो रही है जहां करीब 250 प्रभावित परिवारों ने अपने घर छोड़कर अस्थाई राहत शिविरों में शरण ली है. मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा, ‘‘ 2500 मीटर या उससे अधिक उंचाई वाले स्थानों में हिमपात हुआ. निचले इलाकों में बारिश हुई है.’’ उन्होंने बताया कि देहरादून जिले के त्यूणी में पिछले 24 घंटों में 43.6 मिमी, चकराता में 40.2 मिमी, उत्तरकाशी के पुरोला में 40 मिमी और टिहरी जिले के धनोल्टी में 22 मिमी बारिश दर्ज की गई, देहरादून में भी रविवार शाम से सोमवार सुबह तक बारिश हुई.
घना कोहरा छाए रहने की संभावना
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) देहरादून केंद्र ने उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और देहरादून सहित राज्य के कुछ हिस्सों में भारी बारिश या बर्फबारी की भविष्यवाणी करते हुए सोमवार के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है. इसके साथ ही छिटपुट इलाकों में ओले, बिजली कड़कने और तेज बौछारें पड़ने की भी संभावना है. अगले दो दिनों तक मैदानी इलाकों खासकर हरिद्वार और उधमसिंह नगर जिलों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.
मौसम विभाग ने जनता को दी सलाह
आईएमडी ने राज्य सरकार के अधिकारियों को 2500 मीटर या उससे अधिक की ऊंचाई पर बर्फ हटाने वाली मशीनरी लगाने के लिए त्वरित कार्रवाई करने की सलाह दी है. वहीं मौसम विभाग की तरफ से जनता को सलाह दी गई है कि वे पहाड़ों में बिजली कटौती और ठंड की स्थिति को बनाए रखने के लिए बिजली बैकअप के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करें.