Badrinath Dham Snowfall: सर्दियों की दस्तक के साथ ही उत्तराखंड (Uttarakhand) के पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी (Snowfall) का सिलसिला शुरू हो गया है. बद्रीनाथ धाम (Badrinath Dham) में सोमवार को भारी बर्फबारी देखने को मिली, जिसकी वजह से यहां का पूरा इलाका बर्फ की सफेद चादर से ढका हुआ नजर आ रहा है. भारी बर्फबारी के बीच बद्रीनाथ धाम की बेहद मनमोहक तस्वीरें भी सामने आई हैं जिसमें दूर-दूर तक बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है. धाम में हुई इस बर्फबारी से यहां आने वाले श्रद्धालु और पर्यटक भी खुश नजर आ रहे हैं.
बद्रीनाथ धाम में भारी बर्फबारी
बर्फबारी के बीच बद्रीनाथ धाम की तस्वीरों ने यहां आने वाले लोगों के मन में उत्साह भर दिया है. वहीं बर्फबारी की वजह से यहां कड़ाके की ठंड पड़ना भी शुरू हो गया है बावजूद इसके लोगों के उत्साह में कोई कमी नहीं देखने को मिल रही है. श्रद्धालु बद्रीनाथ में जी-भर कर बर्फबारी का आनंद लेते नजर आ रहे हैं. पर्वतीय इलाकों में हो रही बर्फबारी के बाद देवभूमि कंपकपा देने वाली सर्दी शुरू हो गई तो वहीं मैदानी इलाकों पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है. निचले इलाकों में पारा गिरने लगा है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में और ठंड बढ़ सकती हैं. इसके साथ ही यूपी समेत आसपास के इलाकों में बारिश की संभावना जताई गई हैं.
19 नवंबर को बंद होंगे बद्रीनाथ के कपाट
बद्रीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए 19 नवंबर को बंद कर दिए जाएंगे. ऐसे में कपाट बंद होने से पहले भी यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है. बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद होने की प्रक्रिया 15 नवंबर से ही शुरू होगी. इसके तहत पर धाम के आसपास के सभी मंदिरों के कपाट बंद किए जाएंगे. इसके बाद हिन्दू रीति रिवाजों और मंत्रोच्चारण के साथ 19 तारीख को बद्रीनाथ धाम के कपाट भी बंद कर दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- Mainpuri By-Election: मैनपुरी उपचुनाव में एकजुट नहीं है परिवार? शिवपाल सिंह यादव पर संशय बरकरार