Uttarakhand Snowfall: पहाड़ी क्षेत्रों में दो दिनों से हो रही भारी बर्फबारी, प्रशासन ने दी ये बड़ी जानकारी
मौसम विभाग के दो से तीन दिनों के भारी बर्फबारी के सटीक पूर्वानुमान को देखते हुए देश के दूसरे भागों से पर्यटक बर्फ का आनंद लेने पहुंचे. पर्यटकों को आनंद के साथ कुछ परेशानी भी हो रही है.
Uttarakhand Heavy Snowfall: उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में दो दिनों से हो रही भारी बर्फबारी ने सड़कों में वाहनों के चक्कों को थाम दिया है. जिससे नैनीताल घूमने आए पर्यटकों को आनंद के साथ कुछ परेशानी भी हो रही है. नैनीताल, मुक्तेश्वर, रामगढ़, रानीखेत, अल्मोड़ा, बिनसर, मुनस्यारी आदि जगहों में पिछले कुछ दिनों से लगातार बर्फबारी हो रही है. मौसम विभाग के दो से तीन दिनों के भारी बर्फबारी के सटीक पूर्वानुमान को देखते हुए देश के दूसरे भागों से पर्यटक बर्फ का आनंद लेने पहुंचे.
पर्यटक ले रहे आनंद
कुछ पर्यटक पहली बार बर्फ का आनंद उठा रहे थे तो कुछ पहले भी बर्फ का आनंद उठा चुके थे. इसमें अधिक संख्या उन लोगों की थी जो नैनीताल तो पहले आ चुके थे लेकिन बर्फबारी पहली बार देख रहे थे. सड़क पर बर्फ ज्यादा होने के कारण स्थानीय लोगों और ट्रांसपोर्ट के साथ पर्यटकों की गाड़ियां भी फंस गईं. नैनीताल मार्ग में गाड़ियों के फंसने से पर्यटकों को चार से पांच किलोमीटर पैदल चलकर आना पड़ा.
सड़क मार्ग खुलवाया जा रहा
बर्फ देखने की चाहत और इस अनुभव को कैमरे में कैद करने के जज्बे ने उन्हें मुश्किलों के बावजूद शहर तक ला खड़ा किया. पर्यटकों समेत स्थानीय लोगों की परिवहन संबंधी समस्याओं को देखते हुए लोक निर्माण विभाग, एसडीआरएफ, नैनीताल पुलिस और जिला प्रशासन ने जेसीबी मशीन, लोकल टीम लगाकर सड़क मार्ग को खुलवाने का काम शुरू किया .
गाड़ियां स्लाइड कर रहीं-पुलिस
मौके पर मौजूद पुलिस कॉन्स्टेबल शिवराज राणा ने बताया कि अभी का हमारा प्रोग्राम ये है कि अंदर का जो ट्रैफिक फंसा हुआ है उनको बाहर निकाला जा रहा है. रास्ता क्लीयर करवा दिया गया है और गाडियां नीचे जाने वाली हैं. हल्द्वानी या दिल्ल्ली के लिए गाडियां हम धीरे धीरे बाहर की तरफ निकाल रहे हैं. सिटी के अंदर आने का रास्ता अभी हमने ब्लॉक कर रखा है क्योंकि गाडियां बहुत ज्यादा स्लाइडिंग कर रही हैं. अगर रास्ता क्लियर होगा उसके बाद ही सभी को सिटी में अंदर आने दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:
Etah News: एटा पुलिस ने 45 वर्षीय महिला की हत्या के मामले का किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार