रुद्रप्रयाग: विश्व विख्यात केदारनाथ धाम में ताजा बर्फबारी तीन फीट तक हुई है. पिछले सप्ताह केदारनाथ मंदिर परिसर से पूरी बर्फ साफ हो गई थी, लेकिन इस सप्ताह अब मंदिर बर्फ से तीन फीट तक ढक गया है. केदारनाथ धाम को जाने वाला 18 किमी पैदल मार्ग भी पूरी तरह बर्फ से ढका है और मार्ग पर जगह-जगह ग्लेशियर बने हुये हैं.


मार्च में हुई अधिक बर्फबारी


बीते दो दिनों में धाम में जमकर बर्फबारी हुई है. जनवरी की अपेक्षा मार्च माह में धाम में अधिक बर्फ गिरी है. पिछले महीने धाम से बर्फ पिघलने के बाद यात्रा की तैयारियां शुरू हो गई थीं, लेकिन बर्फबारी ने एक बार फिर यात्रा की तैयारियों पर ब्रेक लगा दिया है. केदारनाथ मंदिर परिसर में स्थित नंदी की प्रतिमा भी बर्फ से ढ़क चुकी है. बर्फ के बीच पैदल मार्ग का कहीं कुछ पता नहीं है. केदारनाथ धाम चारों ओर से पूरी तरह बर्फ से ढका हुआ है.


कपाल खुलने की तिथि घोषित होगी


शिवरात्रि के पर्व पर केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित होनी है. तिथि घोषित होने के बाद यात्रा तैयारियां समय पर पूर्ण करने के लिये कम ही समय प्रशासन के पास बचेगा. ऐसे में दोबारा मौसम खराब होता है तो चुनौतियां और ज्यादा बढ़ जायेंगी.


ये भी पढ़ें.


Gorakhpur: किशोरी का अपहरण कर जबरन कर लिया निकाह, लव जिहाद और अपहरण का केस दर्ज, आरोपी गिरफ्तार