(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
उत्तराखंड: बंद हुए हेमकुंड साहिब के कपाट, इस साल 8500 श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
हेमकुंड साहिब के कपाट शनिवार को शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं. इस दौरान 1350 श्रद्धालु इस वर्ष की अंतिम अरदास में शामिल हुए.
गोपेश्वर: उत्तराखंड में सिखों के प्रसिद्ध धर्मस्थल 'हेमकुंड साहिब' का द्वार शनिवार को श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया. गुरुद्वारे का द्वार श्रद्धालुओं के लिए शीतकाल में बंद ही रहता है क्योंकि यहां बर्फबारी होती है.
1,350 श्रद्धालु रहे मौजूद हेमकुंड प्रबंधन न्यास के मुख्य प्रबंधक सेवा सिंह ने बताया कि अरदास के बाद दोपहर में गुरुद्वारे का द्वार बंद कर दिया गया. इस दौरान वहां 1,350 श्रद्धालु मौजूद थे. उन्होंने बताया कि गुरुद्वारे में इस साल की अंतिम अरदास दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर हुई.
देर से शुरू हुई यात्रा सेवा सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी की वजह से इस साल विलंब से गुरुद्वारे के द्वार श्रद्धालुओं के लिए 4 सितंबर को खुले थे और 36 दिन की अवधि में यहां 8,500 श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे. पिछले साल यहां 2.39 लाख श्रद्धालु आए थे.
यह भी पढ़ें: