नैनीताल और मसूरी में उमड़ रही है पर्यटकों की भीड़, HC ने उत्तराखंड सरकार से मांगा जवाब
कोरोना मामलों में कमी के बाद सरकार ने ढ़ील देने की शुरुआत की थी. लेकिन लोग लापरवाह होकर भीड़ बढ़ाते जा रहे हैं. वहीं, हाईकोर्ट इस पर बेहद नाराज है.
Nainital High Court : कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है और उत्तराखंड के तमाम पर्यटक स्थलों में खतरनाक तरीके से भीड़ बढ़ती जा रही है. यही नहीं, सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों की अनदेखी की जा रही है. मामले कम होने के बाद सरकार ने पाबंदियों में ढील दी थी लेकिन लोगों की लापरवाही बढ़ती जा रही है. इस बीच, नैनीताल हाईकोर्ट ने इस भीड़ को लेकर सख्त रुख अपनाया है.
हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस की बेंच ने उत्तराखंड सरकार को कोर्ट में अपना जवाब पेश करने का आदेश दिया है.
कोरोना पाबंदियों पर छूट मिलते ही नैनीताल मसूरी में हो रही भीड़ पर नैनीताल हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ ने सख्त रुख अपनाते हुए राज्य सरकार को कोर्ट में अपना जवाब पेश करने के आदेश दिए हैं। #Uttrakhand
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 7, 2021
खतरनाक तरीके से बढ़ रही है भीड़
आपको बता दें कि, कोरोना कर्फ्यू में ढील के साथ उत्तराखंड के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर लगातार भीड़ बढ़ रही है. खासकर मसूरी और नैनीताल में बड़ी संख्या में पर्यटक उमड़ रहे हैं. दोनों ही जगह होटल भरे हुये हैं. बीते कुछ महीनों में यह पहला मौका है, जब मसूरी में होटल-गेस्ट हाउस पैक हैं. कोरोना के केस में कमी आने के बाद सरकार ने अब पाबंदियां हटानी शुरू कर दी हैं.
ये भी पढ़ें.
संजय निषाद ने BJP को याद दिलाई गोरखपुर की हार, कहा- मोदी मंत्रिमंडल में मिले जगह