देहरादून. उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी नहीं आ रही है. संक्रमण को देखते हुए उत्तराखंड हाईकोर्ट ने अहम फैसला लिया है. हाईकोर्ट ने त्रिवेंद्र सरकार को नैनीताल में क्रिसमस और 31 दिसंबर की रात नाइट कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है. इसके अलावा हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से कहा कि क्रिसमस और नए साल की शाम पर देहरादून, नैनीताल और मसूरी में भीड़ इकट्ठा ना हो, इसके लिए कदम भी उठाए जाएं.


24 घंटे में मिले 500 से ज्यादा संक्रमित
बता दें कि राज्य में बीते 24 घंटे में कोरोना के 564 नए मामले मिले हैं. इसके अलावा राज्य में 8 संक्रमितों की संक्रमण से मौत भी हुई है. राज्य में अब कुल संक्रमितों की संख्या 87,940 हो गई है. इसके अलावा 5,507 सक्रिय मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.





देहरादून में मिले सबसे ज्यादा संक्रमित
कोरोना के सबसे ज्यादा मामले राजधानी देहरादून और नैनीताल में सामने आ रहे हैं. देहरादून जिले में सबसे अधिक 230 और नैनीताल में 113 संक्रमित मिले हैं. इसके अलावा हरिद्वार में 37, ऊधमसिंह नगर 31, पिथौरागढ़ 30, रुद्रप्रयाग 26, अल्मोड़ा 23, चमोली 18, पौड़ी 17, टिहरी 15, चंपावत 14, उत्तरकाशी 6 और बागेश्वर में 4 संक्रमित मिले हैं.


ये भी पढ़ें:



देश में लगातार चौथे दिन 25 हजार से कम आए कोरोना केस, 24 घंटे में 29 हजार ठीक हुए, 312 की गई जान


कोविड-19 के फैलाव को रोकने के लिए सिर्फ मास्क पहनना पर्याप्त नहीं, जानिए रिसर्च में और क्या हुआ खुलासा