Uttarakhand Rain News: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. प्रदेश के पर्वतीय जिलों के कुछ हिस्सों में सोमवार को तेज बारिश हो सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून समेत नैनीताल और चंपावत जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.सोमवार को देहरादून, नैनीताल और चंपावत जिलों में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है, जिसका अर्थ है कि लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए.



भारी बारिश के कारण भूस्खलन और सड़कें बंद होने की संभावना है. लोगों को घरों से बाहर निकलने से पहले मौसम की जानकारी लेनी चाहिए और सावधानी बरतनी चाहिए.मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में और भी ज्यादा बारिश की संभावना जताई है. लोगों को अपने दैनिक कार्यक्रमों में बदलाव करना पड़ सकता है. उत्तराखंड में मौसम की इस बदलाव से पर्यटन और कृषि पर भी प्रभाव पड़ सकता है. लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए और मौसम विभाग की सलाह का पालन करने के लिए कहा गया है. रविवार को नैनीताल हल्द्वानी में देखने को मिला. जहां पर एक गाड़ी बरसात के पानी में बहती हुई दिखाई दी थी.

कई जगह भूस्खलन से सड़कें हुई बंद
बारिश के कारण प्रदेश में सड़कों का बुरा हाल है. कुछ दिन पहले हुए बारिश में हाईवे जगह-जगह बंद थे. वहीं कई जगह भूस्खलन ने लोगों के सामने मुश्किल खड़ी कर दी है. इसको लेकर के लगातार चेतावनी जारी की जा रही है. लोगों से कहा जा रहा है कि गाड़ी सावधानी के साथ पहाड़ी इलाकों पर चलाएं. भूस्खलन होने से बड़े बड़े पत्थर गिर रहे है. कुछ जगह बीआरओ हाईवे खोलने में जुटी है, लेकिन कई जगह फंसे लोग ही रास्ता खोलने में जुट गए हैं. बारिश के साथ लगातार बोल्डर पत्थर गिरने से समस्या बनी हुई है. भारी बारिश के दौरान यात्रा करने से बचना चाहिए और आवश्यक कार्यों को स्थगित करना चाहिए. प्रशासन ने भी भारी बारिश के दौरान आपातकालीन सेवाओं को तैयार रखा है, ताकि आवश्यकता पड़ने पर तुरंत मदद की जा सके.


ये भी पढ़ें: प्रदूषण से निपटने में यूपी के ये शहर अव्वल, रायबरेली नंबर 1, आगरा और गोरखपुर भी लिस्ट में