Uttarakhand Rain Alert: उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में शुक्रवार को भारी बारिश की संभावना है, जिसके कारण मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून, चमोली और नैनीताल जिलों के कुछ इलाकों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा, कुमाऊं के बागेश्वर जिले के कुछ हिस्सों में तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के कारण लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है, खासकर उन इलाकों में जहां भारी बारिश की संभावना है.



लोगों को घर से बाहर निकलने से पहले मौसम की जानकारी लेने की सलाह दी जा रही है, ताकि वे अपने दैनिक कार्यों को सावधानी से पूरा कर सकें. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा, मानसून की विदाई से पहले पर्वतीय जिलों में तेज दौर की बारिश होने के आसार हैं. हालांकि, मैदानी इलाकों में चटक धूप खिलने से गर्मी परेशान कर सकती है. लोगों से अनुरोध किया जा रहा है कि वे मौसम विभाग की सलाह का पालन करें और सावधानी से अपने दैनिक कार्यों को पूरा करें.

कई जगह भूस्खलन से सड़कें हुई बंद
बारिश के कारण प्रदेश में सड़कों का बुरा हाल है. हाईवे जगह-जगह बंद है. वहीं कई जगह भूस्खलन ने लोगों के सामने मुश्किल खड़ी कर दी है. आज गंगोत्री-यमुनोत्री और बदरीनाथ हाईवे बोल्डर-पत्थर आने से जगह-जगह बंद हैं. कुछ जगह बीआरओ हाईवे खोलने में जुटी है, लेकिन कई जगह फंसे लोग ही रास्ता खोलने में जुट गए हैं. बारिश के साथ लगातार बोल्डर पत्थर गिरने से समस्या बनी हुई है. भारी बारिश के दौरान यात्रा करने से बचना चाहिए और आवश्यक कार्यों को स्थगित करना चाहिए. प्रशासन ने भी भारी बारिश के दौरान आपातकालीन सेवाओं को तैयार रखा है, ताकि आवश्यकता पड़ने पर तुरंत मदद की जा सके.


ये भी पढ़ें: नकली नोट छापने वाले मदरसे के तीन बैंक एकाउंट सीज, बैंकों से ट्रांजैक्शन का डिटेल्स भी मांगे