Uttarakhand News: रुद्रपुर में होली पर सजी दुकानें, रंगों की मस्ती के बीच महंगाई की भी मार
Holi 2024: उत्तराखंड के रुद्रपुर में दुकानों में बच्चों की पिचकारियां, अबीर, गुलाल के साथ तमाम रंग बिक्री के लिए रखे गए हैं. इस बार होली के सामानों पर महंगाई की मार दिख रही है.
Uttarakhand Holi Festival: उत्तराखंड में भी होली पर्व को लेकर उत्साह देखा जा रहा है. तराई में होली की मस्ती शबाब पर है. गांव हो या शहर हर जगह होली का आयोजन हो रहा है. अलग अलग संस्कृति से ताल्लुक रखने वाले लोग मिलजुलकर होली गायन करते हुए होली की मस्ती में सरोबार हैं. रंगों के त्यौहार होली को लेकर जिला मुख्यालय रुद्रपुर का बाजार भी सज गया है. हालांकि रंगों की मस्ती के बीच लोगों पर महंगाई की मार भी दिख रही है.
रुद्रपुर में दुकानों में बच्चों की पिचकारियां, अबीर, गुलाल के साथ तमाम रंग बिक्री के लिए रखे गए हैं. इस बार होली से सामानों पर महंगाई की मार दिख रही है. लेकिन होली का जोश बरकरार है. गली और मोहल्लों में होली महोत्सव का रंग खूब दिख रहा है. पुरुष हो या महिलाएं सभी बैठकी और खड़ी होली का आयोजन कर होली गीतों पर खूब रंग जमा रहे हैं.
रंगों और पिचकारियों से सजे बाजार
रुद्रपुर के शैल भवन में भी बैठकी होली का आयोजन किया गया था. होली के त्यौहार को देखते हुए, जहां दुकानदारों ने ग्राहकों के लिए तरह-तरह के रंग और पिचकारी बिक्री के लिए सजा रखे हैं. बच्चों की पिचकारी और रंग के अलावा अन्य सामान की भी बिक्री हो रही है. वहीं, होली शांतिपूर्ण तरीके से निपट जाए, इसे देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से भी अमन कमेटी की बैठक के अलावा जनपद भर में पुलिस फोर्स को तैनात किया है.
होली के त्योहार से पहले ही पुलिस प्रशासन के ओर से थाना चौकी स्तर पर लोगों की बैठक शुरू कर दी जाती हैं. वहीं, अब बैठक को अंतिम रूप देकर होली के त्यौहार को शांतिपूर्ण तरह से मनाया जा रहा है.
उधमसिंहनगर में होली का रंग
उधमसिंहनगर में होली का रंग खूब जम रहा है. बाजार से लेकर घरों तक होली की धूम मच रही है. होली गीतों पर लोग खूब थिरक रहे हैं और महिलाएं स्वांग भी रच रही हैं. वहीं, लोकसभा चुनाव का माहौल होने के चलते राजनीतिक पार्टी से जुड़े नेता भी खूब लोगों को घर-घर जा कर होली की बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं. इसी बीच अपनी पार्टी का चुनाव प्रचार करते हुए राजनीतिक रोटियां भी सेंक रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
Holi 2024: बिजनौर में बाइक सवार मुस्लिम फैमिली पर जबरन रंग डाला, Video वायरल, FIR दर्ज