Uttarakhand Holiday List: उत्तराखंड शासन ने अगले साल 2022 के लिए सार्वजनिक अवकाशों की सूची जारी कर दी है. शासन की ओर से जारी सूची में अगले साल के लिए 26 सार्वजनिक अवकाश घोषित किए गए हैं. हालांकि, सचिवालय और विधानसभा में पांच दिवसीय कार्य सप्ताह होता है. इसके साथ ही शासन ने 18 निर्बंधित अवकाश भी घोषित किए हैं. यही नहीं, अगले साल के लिए हरेला और छठ पूजा की सार्वजनिक अवकाश घोषित की गई है लेकिन इगास पर्व पर छुट्टी घोषित नहीं की गई. 


शासन ने आज उत्तराखंड में सार्वजनिक अवकाशों की सूची जारी की है. शासन से जारी सार्वजनिक अवकाश की सूची पर नजर डाली जाए तो इस बार छह सार्वजनिक अवकाश, रविवार और तीन शनिवार को पड़ रहे हैं. पिछले साल 28 सार्वजनिक अवकाश घोषित किए गए थे. हालांकि, इस बार महावीर जयंती और डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती एक साथ पड़ रही है. वहीं, ईद-ए-मिलाद और महर्षि वाल्मीकि की जयंती एक साथ पड़ रही है. इसके चलते 2022 में 26 सार्वजनिक अवकाश रहेंगे.




जानिए किस महीने में होगी कितनी छुट्टियां 


लिस्ट के मुताबिक, 1 जनवरी 2022 को नए साल की छुट्टी होगी. इसके बाद 14 जनवरी को मकर संक्रांति की छुट्टी होगी. 5 फ़रवरी को बसंत पंचमी और 16 फ़रवरी को गुरु रवि दास जयंती की छुट्टी होगी. वहीं, अप्रैल में तीन, मई में एक, सितंबर में तीन, अक्टूबर में पांच दिनों की छुट्टी होगी. वहीं, दिसंबर में एक दिन की छुट्टी होगी.


ये भी पढ़ें :-


UP Election 2022: मुरादाबाद में प्रियंका गांधी ने 'ससुराल वालों' से मांगी माफी, जानें- क्या है वजह


UP Scholarship: चुनाव से पहले योगी सरकार का स्टूडेंट्स को तोहफा, लाखों छात्र-छात्राओं के खाते में ट्रांसफर किए 458 करोड़ रुपये