Uttarakhand: रुद्रपुर की आजादनगर कॉलोनी में पति ने की पत्नी की हत्या, फिर खुद किया आत्महत्या करने का प्रयास
Rudrapur News: पत्नी की हत्या कर आरोपी ने खुद आत्महत्या करने की कोशिश की लेकिन असफल रहा. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया और मृतका का पोस्टमॉर्टम कराया.
Rudrapur Crime: ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र (Transit Camp Police Station) की आजाद नगर कॉलोनी (Azad Nagar Colony) में किराए के मकान में रहने वाले एक युवक ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और उसके बाद खुद फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) करने का प्रयास किया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी पति को हिरासत में ले लिया. जानकारी के अनुसार रुद्रपुर (Rudrapur) के थाना ट्रांजिट कैंप के आजाद नगर कॉलोनी (Azad Nagar Colony) में किराए के मकान में रहने वाले शिशुपाल ने अपनी पत्नी रिंकी की गला दबाकर हत्या कर दी, उसके बाद खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया लेकिन ऐसा करने में असफल रहा.
बच्चे की रोने की आवाज सुनकर पहुंचा किराएदार
बताया जा रहा है कि शिशुपाल का एक 3 वर्षीय बच्चा भी है, जब उसके कमरे से बच्चे के रोने की तेज-तेज आवाज आने लगी तो पास में रहने वाले किराएदार ने खिड़की के अंदर झांककर देखा. किराएदार ने देखा कि बच्चा रो रहा है और दोनों पति-पत्नी अचेत अवस्था में पड़े हैं, इसके बाद किराएदार ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर मौके पर पहुंची थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस ने दोनों को अस्पताल भिजवाया जहां पर डॉक्टरों ने रिंकी को मृत घोषित कर दिया, जबकि उसके पति शिशुपाल को प्राथमिक उपचार दिया गया, उसके बाद पुलिस ने उसको हिरासत में ले लिया.
प्रेम प्रसंग के चलते की पत्नी की हत्या
बताया जा रहा है शिशुपाल का किसी अन्य महिला के साथ प्रेम प्रसंग था जिसके चलते वह आए दिन रिंकी के साथ मारपीट किया करता था, और इसी क्रम में उसने रिंकी की गला दबाकर हत्या कर दी और खुद भी पंखे से लटककर फांसी लगाने का प्रयास किया. शिशुपाल द्वारा अपनी पत्नी की हत्या की सूचना पाकर एसपी सिटी मनोज कत्याल और उनकी सहयोगी अनुष्का बडोला, थाना अध्यक्ष सुंदरम शर्मा ने भी मौके पर पहुंचकर मुआयना किया और मामले की जानकारी ली.. एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि आरोपी पति ने अपनी पत्नी की हत्या की है. पूरे मामले में महिला के परिजनों की तहरीर के आधार पर दहेज को लेकर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी के खिलाफ कार्यवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें:
राजनाथ सिंह के अलावा BJP, BSP और कांग्रेस के इन नेताओं ने जाना मुलायम सिंह यादव का हाल