Uttarakhand IAS Transfer: उत्तराखंड शासन ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए कई आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं. इस क्रम में शासन ने विभिन्न विभागों में कार्यरत आईएएस अधिकारियों को नई तैनाती दी है और कई को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
आदेश के तहत युगल किशोर पंत (IAS-2009) और सोनिका (IAS-2010) को नए विभागों में तैनाती दी गई है. वहीं, आईएएस विनीत कुमार को सचिव-भाषा एवं अपर सचिव, नागरिक उड्डयन बनाया गया है. इसके अलावा आईएएस रीना जोशी को अपर सचिव, कृषि एवं कृषक कल्याण तथा आईएएस आनंद श्रीवास्तव को मुख्य कार्यकारी अधिकारी, राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण, उत्तराखंड का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
आईएएस मनुज गोयल को सचिव, धर्मस्व एवं संस्कृति और निदेशक, स्वजल बनाया गया है. इसके साथ ही उन्हें अपर सचिव, सहकारिता एवं निबंधक, सहकारिता और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, उत्तराखंड सिविल एविएशन डेवलपमेंट अथॉरिटी (UCADA) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
इन अधिकारियों के हुए तबादले
आईएएस हिमांशु खुराना को अपर सचिव, वित्त, आईएएस अभिषेक रुहेला को अपर सचिव, ग्राम्य विकास, निदेशक, शहरी विकास, और 2015 बैच की आईएएस नितिका खंडेलवाल को अपर सचिव, पर्यटन एवं अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी, पर्यटन विकास परिषद बनाया गया है.
इसके अलावा आईएएस अनुराधा पाल और आईएएस गौरव कुमार को अपर सचिव, सूचना प्रौद्योगिकी, सुराज एवं विज्ञान प्रौद्योगिकी का प्रभार सौंपा गया है. आईएएस वरुण चौधरी को मुख्य विकास अधिकारी, चमोली और आईएएस नंदन कुमार को अपर सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण नियुक्त किया गया है.
पीसीएस निधि यादव को नगर आयुक्त, हरिद्वार और महावीर सिंह चौहान (सचिवालय सेवा) को अपर सचिव, कृषि एवं कृषक कल्याण की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा, श्याम सिंह (सचिवालय सेवा) को अपर सचिव, सामान्य प्रशासन एवं प्रोटोकॉल बनाया गया है. सरकार के इस फैसले को प्रशासनिक कार्यों में अधिक दक्षता लाने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है. सभी अधिकारी जल्द ही अपने नए पदभार ग्रहण करेंगे और अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे.
'मेरा आखिरी वक्त है…' ससुराल वालों के जुल्म से तंग आकर युवक ने उठाया खौफनाक कदम, वीडियो वायरल