Uttarakhand IAS Transfer: उत्तराखंड में 21 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर, कई शीर्ष पदों पर भी हुआ तबादला
उत्तराखंड में शीर्ष पदों पर कई अधिकारियों से अतिरिक्त जिम्मेदारी वापस ले ली गई है. राज्य में परिवहन निगम के अध्क्ष पद की जिम्मेदारी आईएएस अधिकारी लालरिन लियना फैनई को दी गई है.
IAS Transfer: उत्तराखंड में गुरुवार रात कई शीर्ष पदों पर अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं. राज्य में शासन के ओर से शनिवार देर रात जारी नोटिस में 21 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. कई अधिकारियों से उनकी अतिरिक्त जिम्मेदारी ले ली गई है, जबकि कई अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार से उत्तराखंड परिवहन निगम के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी ले ली गई है.
1997 बैच के आईएएस अधिकारी लालरिन लियना फैनई को राज्य में परिवहन निगम के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई है. हालांकि इनके पास से समाज कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव की जिम्मेदारी वापस ले ली गई है. वहीं प्रतीक्षारत आईएएस राधिका झा को समाज कल्याण विभाग का सचिव बनाया गया है. जबकि हरिचंद्र सेमवाल से समेकित बाल विकास परियोजना के निदेशक पद की जिम्मेदारी लेकर संस्कृति विभाग में महानिदेशक पद पर बैठा दिया गया है.
पांच दिन पहले ही मिली थी Chandrashekhar Azad को हत्या की धमकी, फिर कहा- 'अगली बार नहीं बचेगा'
इन पदों पर भी हुए तबादले
आईएएस अधिकारी चंद्रेश कुमार यादव को उत्तराखंड शहरी क्षेत्र विकास एजेंसी के परियोजना निदेशक की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. एनएचएम में मिशन निदेशक पद से हटाकर डॉ. आर. राकेश कुमार को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पद की जिम्मेदारी दी गई है. सी रविशंकर को पर्यटन विकास परिषद के अपर सचिव पद के बदले में कौशल विकास और सेवायोजन में अपर सचिव पद की जिम्मेदारी दी गई है.
उधमसिंह नगर के जिलाधिकारी युगल किशोर पंत को अब पर्यटन विकास परिषद में अपर सचिव बनाया गया है. इसके अलावा रणवीर सिंह चौहान को संस्कृति विभाग के अपर सचिव पद की जगह नमामी गंगे और प्रोजेक्ट डायरेक्टर केएफडब्ल्यू के अपर सचिव की जिम्मेदारी दी गई है. हरिद्वार के जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल से हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी वापस ले ली गई है. वहीं रंजना को विद्यालयी शिक्षा विभाग का अपर सचिव बनाया गया है.