Uttarakhand IAS-PCS Transfer: उत्तराखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 6 IAS और 3 PCS अधिकारियों का ट्रांसफर, देखें लिस्ट
Uttarakhand IAS-PCS Officers Transfer: उत्तराखंड में मंगलवार को 6 आईएएस समेत 3 पीसीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. आईएएस स्वाति एस भदौरिया को एनएचएम का मिशन निदेशक पदभार सौंपा गया है.
Uttarakhand News: उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल किया है. जिसके तहत धामी सरकार ने राज्य में 6 आईएएस समेत 3 पीसीएस और एक सचिवालय सेवा के अधिकारियों का तबादला करते हुए बड़ा फेरबदल किया है. संयुक्त सचिव श्याम सिंह ने इसे लेकर एक आदेश जारी किया है. शासन में राज्यपाल की अपर सचिव स्वाति एस भदौरिया को एनएचएम का मिशन निदेशक पदभार सौंपा गया है. इससे पहले इस पद पर आईएएस अधिकारी रोहित मीणा तैनात थे.
इसके अलावा उत्तराखंड सरकार ने ट्रांसफर करते हुए आईएएस अधिकारी डॉ आर राजेश कुमार को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद से अवमुक्त कर दिया है. वह प्रशासन में चिकित्सा स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा के सचिव पद पर तैनात हैं. कार्मिक और सतर्कता के अपर सचिव को आईएएस अधिकारी कमेंद्र सिंह को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का पद सौंपा गया है.
निधि यादव बनी पंचायती राज निदेशक
ग्राम्य विकास के अपर सचिव आईएएस अधिकारी आनन्द स्वरूप को पंचायती राज के निदेशक पद से हटा दिया गया है. वहीं पीसीएस अधिकारी निधि यादव को पंचायती राज का निदेशक पद पर तैनात किया गया है. सहकारिता और निबंधक के अपर सचिव आईएएस अधिकारी आलोक कुमार पांडेय को पंचायती राज का अपर सचिव बनाया गया है. पीसीएस अधिकारी मोहम्मद नासिर को पंतनगर कृषि विश्व विद्यालय का निदेशक बनाया गया है.
पंचायती राज के अपर सचिव का ट्रांसफर
उत्तराखंड ग्राम्य विकास विकास संस्थान उधमसिंह नगर के अधिशासी निदेशक पीसीएस अधिकारी रामदत्त पालीवाल को पंतनगर कृषि विश्व विद्यालय के अतिरिक्त पदभार से मुक्त किया है. वहीं पंचायती राज के अपर सचिव ओमकार सिंह का ट्रांसफर करते हुए उन्हें समाज कल्याण विभाग का अपर सचिव बनाया गया है.