Uttarakhand News: उत्तराखंड में वरिष्ठ आईएफएस अफसर सुशांत पटनायक पर गाज गिरी है. शासन ने सुशांत पटनायक को उत्तराखंड पर्यावरण नियंत्रण बोर्ड के डायरेक्टर पद से हटा दिया है. कार्रवाई वन विभाग की महिला कर्मचारी से अभद्रता के मामले में की गई है. जांच पूरी होने तक सुशांत पटनायक वन विभाग मुख्यालय से अटैच रहेंगे. वरिष्ठ आईएफएस अफसर सुशांत पटनायक के खिलाफ जांच की भी अनुशंसा की गई है. महिला कर्मचारी की शिकायत पर प्रमुख सचिव वन एवं पर्यावरण आरके सुधांशु ने बिना देर किए बड़ी कार्रवाई की. आपको बताते चलें कि सुशांत पटनायक पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड में सदस्य सचिव जैसे महत्वपूर्ण पद पर तैनात रह चुके हैं. 


वरिष्ठ आईएफएस अफसर सुशांत पटनायक पर गिरी गाज


प्रमुख सचिव वन एवं पर्यावरण आरके सुधांशु ने बताया कि महिला संबंधी अपराध बेहद गंभीर विषय हैं. उन्होंने बताया कि महिला ने लिखित रूप में शिकायत की थी. वन विभाग की महिला कर्मचारी से अभद्रता के मामले में आईएफएस अफसर सुशांत पटनायक को पद से हटाया गया है. उन्होंने बताया कि सुशांत पटनायक को पद से हटाते हुए मामले की जांच के भी आदेश दे दिए गए हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी महिला संबंधी अपराधों के लिए काफी गंभीर हैं.


उत्तराखंड पर्यावरण नियंत्रण बोर्ड के डायरेक्टर पद से छुट्टी


महिलाओं के प्रति शोषण की शिकायत पर कार्रवाई का सख्त निर्देश है. इसी को ध्यान में रखते हुए शासन ने आरोपी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की है. देर शाम आरोपी अधिकारी को उत्तराखंड पर्यावरण नियंत्रण बोर्ड के डायरेक्टर पद से हटाकर वन मुख्यालय में अटैच कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक वन विभाग में तैनात महिला कर्मचारी ने आरोप लगाया है कि सुशांत पटनायक ने अश्लील हरकत की. महिला ने सबूत भी शासन के सामने पेश किए थे. शासन ने गंभीरता दिखाते हुए आज ही आरोपी आईएफएस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई कर दी. 


Ram Mandir News: महाराष्ट्र के भक्तों ने रामलला को भेंट की 80Kg की स्वर्ण जड़ित तलवार, 7 फीट से अधिक है लंबाई