उत्तराखंड: उत्तराखंड में अगले साल की छुट्टियों का कैलेंडर जारी हो चुका है, लेकिन इसमें एक हैरान कर देने वाली बात सामने आई है. दरअसल हाल ही में राज्य सरकार द्वारा की गई लोक पर्व इगास की छुट्टी की घोषणा के बावजूद भी शासन ने इस छुट्टी को कैलेंडर में शामिल नहीं किया है. प्रदेश सरकार द्वारा लोकपर्व इगास पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के बावजूद भी शासन ने इसे छुट्टियों के कैलेंडर में शामिल नहीं किया. बता दें कि इगास पर राज्य सरकार ने घोषणा की थी कि प्रदेश में इस त्योहार पर भी छुट्टी रहेगी,बावजूद इसके नए साल के कैलेंडर इस लोक पर्व की छुट्टी गायब दिखी.


अगले साल 26 अवकाश, छह रविवार


अगले साल राज्य कर्मचारियों के लिए सरकार ने 26 अवकाश घोषित किए है. जिनमें से 6 रविवार और तीन शनिवार शामिल हैं. हालांकि सचिवालय में पांच दिवसीय कार्य सप्ताह होने के कारण यहां 22 सार्वजनिक अवकाश अनुमन्य होंगे. इसके साथ ही सचिवालय और विधानसभा को छोड़ दें तो प्रदेश में गुरु गोविंद सिंह जयंती, चेटीचंद, विश्वकर्मा पूजा, गुरू तेग बहादुर शहीद दिवस भी अवकाश रहेगा.


कांग्रेस ने लगाया भाजपा पर आरोप


कैलेंडर से इगास की छुट्टी गायब होने के बाद कांग्रेस ने सरकार को आड़े हाथ लिया है. कांग्रेस ने कहा कि प्रदेश सरकार ने हाल ही में घोषणा की थी कि पारंपरिक पर्व इगास पर सार्वजनिक अवकाश रखा जाएगा लेकिन छुट्टियों के कैलेंडर में इगास गायब है. प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि इस साल चुनाव हैं तो इगास की छुट्टी दी गई, गोदियाल ने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आएगी और इगास की छुट्टी देगी.


ये भी पढ़ें-


JPSC 2022 Schedule Release: जेपीएससी सिविल सर्विस मुख्य परीक्षा का कार्यक्रम जारी, 4293 परीक्षार्थी होंगे शामिल


पंजाब: रोपड़ में किसानों ने कंगना रनौत के काफिले को घेरा, अभिनेत्री बोलीं- पुलिस नहीं होती तो...