Udham Singh Nagar News: ऊधम सिंह नगर (Udham Singh Nagar) जिले की पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. टीम ने अवैध असलहे बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. टीम ने मौके से 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही फैक्ट्री (factory) से 10 तमंचे और असलहा बनाने का सामान भी बरामद किया है. जबकि 3 आरोपी फरार चल रहे हैं. उधम सिंह नगर जिले की एसओजीऔर गदरपुर थाने (Gadarpur PS) की टीम को सफलता हाथ लगी है.


टीम ने गदरपुर थाना क्षेत्र में चल रही अवैध असलहे की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए भारी मात्रा में 10 अवैध तमंचे, बंदूक का सामान बरामद किए हैं. टीम ने मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि तीन आरोपी फरार चल रहे हैं. 


Uttarakhand News : कांग्रेस नेता हरीश रावत ने उत्तराखंड में हार के लिए खुद को भी जिम्मेदार बताया, कार्यसमिति की बैठक पर कही यह बात


12 मार्च की देर रात में टीम ने की थी छापेमारी


दरअसल मुखबिर द्वारा गदरपुर क्षेत्र में अवैध असलहों की फैक्ट्रियां कुख्यात असलहा तस्कर दर्शन सिंह के गिरोह द्वारा बनाने और उन असलहों की तस्करी उत्तराखंड सहित यूपी में कई जाने की सूचना मिली थी. जिसके बाद तीन टीमों का गठन किया गया. 12 मार्च की देर रात में टीम द्वारा आर्यनगर सोमदेव के खेत के किनारे जंगल के पास पेड़ के नीचे छापेमारी की गई तो मौके से दर्शन सिंह, मेहर सिंह, महेन्द्र सिंह निवासी केलाखेड़ा को अवैध असलाहो की फैक्ट्री चलाने और अवैध असलाह बनाने के उपकरण सहित 10 अवैध तमंचे, दो मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया.


15 हजार रुपये में बेची जाती थी बंदूकें


जबकि मौके से धर्मेन्द्र सिंह, काका, गुरनाम सिंह भागने में कामियाब रहे. पूछताछ में आरोपियों ने बताया गया कि हमारे इस गिरोह का सरगना दर्शन सिंह है जो पहले भी 5 बार जेल जा चुका है. इनके द्वारा असलहों को बनाकर रामपुर, रुद्रपुर, किच्छा, हल्द्वानी, कालाढूंगी, बाजपुर के क्षेत्रों में 5 हजार रुपये तमंचे और 15 हजार रुपये में बन्दूक बेची जाती थी.


एसओजी टीम के इंचार्ज कमलेश भट्ट ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी और फरार आरोपियों के खिलाफ गदरपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है जल्द ही फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


इसे भी पढ़ें:


Haridwar News: BJP प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने उत्तराखंड में सीएम के सवाल पर दिया यह जवाब