Illegal Conversion: उत्तराखंड में गैरकानूनी धर्मांतरण का मामला, पादरी और उसकी पत्नी समेत 4 अन्य पर मामला दर्ज
Illegal Conversion: उत्तरकाशी जिले के देवधुंग में ईसाई पादरियों का एक कार्यक्रम था, जहां ग्रामीणों की आयोजकों से झड़प हो गई. ग्रामीणों ने पादरियों पर गैरकानूनी तरीके से धर्मांतरण का आरोप लगाया.
Uttarkashi Illegal Conversion: उत्तराखंड (Uttakhand) के उत्तरकाशी (Uttarkashi) में जबरन अवैध तरीके से धर्म परिवर्तन (Illigal Conersion) का मामला सामने आया है. यहां के पुरोला थाना क्षेत्र के एक गांव में ईसाई पादरियों के एक कार्यक्रम में गैर कानूनी तरीके से धर्मपरिवर्तन कराने की कोशिश की जा रही थी, जिसके बाद ग्रामीणों की पादरियों से झड़प हो गई. पुलिस (Police) ने इस मामले में मसूरी (Mussoorie) में एक गिरजाघर के पादरी (Church Priest), उसकी पत्नी और चार अन्य लोगों के खिलाफ गैरकानूनी धर्मांतरण के आरोप में मामला दर्ज किया गया.
इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि बुधवार को उत्तरकाशी जिले के देवधुंग में ईसाई पादरियों का एक कार्यक्रम था. इस कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों की आयोजकों के साथ झड़प हो गई थी. झड़प के बाद ग्रामीणों ने ईसाई पादरियों पर गैरकानूनी तरीके से धर्मांतरण का आरोप लगाया था. पुरोला की थाना प्रभारी अधिकारी कोमल सिंह राव ने पहले बताया था कि पुलिस ने इस मामले में मिशनरी संगठन ‘आशा और जीवन केंद्र’ से जुड़े लोगों के साथ ही पांच ग्रामीणों के खिलाफ पुरोला पुलिस थाने में मामले दर्ज लिया है.
पादरी व पत्नी समेत 4 के खिलाफ मामला दर्ज
कोमल सिंह रावत ने बुधवार को कहा, ‘‘इस घटना के संबंध में मसूरी के यूनियन चर्च के पादरी लैजारस कॉर्नलियस, उनकी पत्नी पुष्पा कोर्नेलियस और चार अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.’’ उन्होंने कहा कि मामले की प्राथमिकता के आधार पर जांच के आदेश दिए गए हैं. इससे पहले, नेपाली मूल की एक महिला ने पुलिस को दिए एक बयान में कहा था कि ईसाई मिशनरी ने धर्मांतरण के लिए उस पर काफी दबाव बनाया था. पुलिस अब इस मामले की जांच की जुट गई है.