Uttarakhand News: उत्तराखंड में अवैध धार्मिक निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है. अवैध अतिक्रमण के खिलाफ चलने वाली कार्रवाई का पहला फेज खत्म हो चुका है, जिसमें अब तक राज्य में अवैध रूप से बनाई गई 388 मजारों को हटाया जा चुका है. इसी के साथ 252 हेक्टेयर वन भूमि अवैध अतिक्रमण से मुक्त किया गया है. वहीं इन मजारों के अंदर कोई भी मानव अवशेष भी नहीं पाए गए हैं.
अब उत्तराखंड में दूसरे फेज का काम जल्द शुरू होने जा रहा है और शहरों की तरफ होने वाले अवैध अतिक्रमणों पर बुलडोजर की कार्रवाई होगी. उत्तराखंड में अवैध अतिक्रमण पर लगातार बुलडोजर चल रहा है. इसमें न केवल देहरादून, उधम सिंह नगर और हरिद्वार जैसे मैदानी जिलों में बनाई गई मजारों पर कार्रवाई हो रही है बल्कि बदरीनाथ वन प्रभाग में बनी कई मजारों को भी ध्वस्त कर दिया गया.
बदरीनाथ वन प्रभाग में 125 हेक्टेयर भूमि पर था अवैध निर्माण
इस कड़ी में बीते दिन बदरीनाथ वन प्रभाग क्षेत्र में भी कई मजारों को हटाने की कार्रवाई की गई है. बदरीनाथ वन प्रभाग में 125 हेक्टेयर वन भूमि पर अवैध धार्मिक निर्माण किया गया था, जिसे हटाने की कार्रवाई की गई है. दूसरी तरफ कॉर्बेट टाइगर रिजर्व जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में भी दर्जनों मजारों की बात सामने आने के बाद उन पर कार्रवाई की गई है.
सीएम पुष्कर सिंह धामी दे चुके हैं ये निर्देश
इसको लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी अधिकारियों को कड़े शब्दों में नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दे चुके हैं. नोडल अफसर डॉ. पराग मधुकर धकाते के नेतृत्व में यह कार्रवाई की जा रही है. राज्य में अब तक 388 मजारों को हटाया गया है. इसके साथ ही 41 मंदिर ऐसे हैं, जिन्हें वन भूमि से हटाने की कार्रवाई की गई है.
ये भी पढ़ें- Uttarakhand News: मुस्लिम लड़के से बीजेपी नेता की बेटी की शादी पर भड़कीं साध्वी प्राची, पार्टी से की ये बड़ी मांग