Pauri News: उत्तराखंड़ के पौड़ी (Pauri) से होकर गुजर रहे 5 लीसा तस्कर पुलिस (Police) के हत्थे चढ़े गए. पुलिस ने सभी तस्करों को हिरासत में लेकर इनके पास 2003 कनस्तर अवैध लीसा और ढाई लाख रुपये की नगदी भी बरामद की है. हाईवे (Highway) पर सघन चेकिंग अभियान के दौरान बुवाखाल के समीप पुलिस ने पाबौ की तरफ से बुआखाल पौड़ी की ओर आ रहे अवैध लीसे से भरे तीन ट्रकों को रोका. पुलिस ने जब इनकी जांच की तो इसमें भारी मात्रा में अवैध लीसा बरामद हुई.
डेढ़ करोड़ की अवैध लीसा बरामद
पुलिस ने जब वाहन चालक और परिचालक से भारी मात्रा में लीसा ले जाने के कागज मांगे गए तो चालक लीसा ले जाने के कागज नही दिखा पाए. ऐसे में पुलिस ने 5 तस्करों को हिरासत में लेकर 3 ट्रकों को सीज कर लिया हैं और सभी अभियुक्तों पर वन अधिनियम की धारा में मुकदमा पंजिकृत कर लिया हैं. हिरासत में लिए गए अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि वे पांडवाखाल से लीसा लाकर भरकर इसे ऋषिकेश ले जा रहे थे. पुलिस ने तस्करों से 2003 कनस्तर लीसे की कीमत करीब 1 से ढेड करोड रूपये आंकी है.
पुलिस अधीक्षक ने कही ये बात
अपर पुलिस अधीक्षक अनूप काला ने जानकारी देते हुए बताया कि ये तीन ट्रक पांबों की तरफ से आ रहे थे, चेकिंग किया गया तो उसमें लीसा पाया गया, चालकों से पूछा गया कि ये क्या है तो इनके द्वारा कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं किए गए और इसका अवैध होना पाया गया. इनके खिलाफ वन अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही इनके पास से ढाई लाख की नगदी भी बरामद की गई है.
ये भी पढ़ें-