Uttarakhand Rain Alert News: उत्तराखंड में मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार, अगले 48 घंटों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. इस दौरान उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में भूस्खलन और बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है. इसको लेकर उत्तराखंड आपदा प्रबंधन विभाग सतर्क हो गया है.
बता दें कि स्थानीय प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने और नदियों से दूर रहने की अपील की है. कई स्थानों पर स्कूलों और कॉलेजों की छुट्टी कर दी गई है. भारी बारिश के कारण कई स्थानों पर भूस्खलन और बाढ़ की स्थिति बनी हुई है, जिससे यातायात और संचार प्रभावित हुआ है.
आपात स्थिति में प्रशासन से संपर्क करने की अपील
वहीं लोगों से उत्तराखंड मौसम विभाग ने अनुरोध किया जाता है कि वे अपने घरों में सुरक्षित रहें और किसी भी आपात स्थिति में स्थानीय प्रशासन से संपर्क करें. उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण कई स्थानों पर जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. ऐसे में सावधानी और सतर्कता बहुत जरूरी है. रामनगर और चंपावत में एक एक वाहन बरसाती नाले में बहने की सूचना भी सामने आई है. गनीमत रही कि किसी की जान माल का नुकसान नहीं हुआ है.
अलर्ट को देखते हुए सडीआरएफ की टुकड़ियां तैनात
इसके अलावा, पर्यटकों से अनुरोध किया जाता है कि वे अपनी यात्रा स्थगित कर दें और स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का पालन करें. मौसम विभाग की चेतावनी को गंभीरता से लेते हुए सावधानी बरतना आवश्यक है. वहीं अलर्ट को देखते हुए सभी जगह एसडीआरएफ की कई टुकड़ियां तैनात की गई है.
आपात स्थिति में प्रशासन के नंबर पर करें संपर्क
किसी भी आपात स्थिति में स्थानीय प्रशासन के नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है. उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण कई स्थानों पर राहत और बचाव कार्य जारी है. स्थानीय प्रशासन और राहत दल जीवन को सामान्य बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं.
उत्तराखंड के लोगों से अनुरोध किया जाता है कि वे एक दूसरे की मदद करें और साथ मिलकर इस संकट का सामना करें. मौसम विभाग की चेतावनी को गंभीरता से लेते हुए सावधानी और सतर्कता बहुत जरूरी है.
ये भी पढ़ें: कानपुर अद्भुत है! लड़ाकू 'मुर्गे' के चक्कर में जमकर चले लाठी-डंडे, पुलिस की भी हुई एंट्री