Pithoragarh News: पिथौरागढ़ से 25 किलोमीटर दूर दछर बैड़ा गांव में एक 46 वर्षीय युवक की हत्या (Murder) कर उसका शव पानी की टंकी के पास फेंक दिया था. इस मामले में राजस्व पुलिस ने संदेह के आधार पर तीन लोगों को हिरासत में लिया था और उनसे पूछताछ कर रही थी. आज मृतक का पोस्टमार्टम होने के बाद मृतक के परिजनों को साथ लेकर भीम आर्मी (Bhim Army) के कार्यकर्ताओं ने शव को डीएम कार्यालय में रखकर इस मामले में कार्रवाई की मांग की.


एससी/एसटी एक्ट के तहत आरोपियों पर दर्ज हो मुकदमा


डीएम ऑफिस के बाहर धरना देने पहुंचे भीम आर्मी के कार्यकर्ता गोविंद भोज ने कहा कि दो लोग इस मामले में अभियुक्त हैं, दोनों अभियुक्तों के हाथों में खून के निशान मिले पर उनके खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि बंद कमरे के अंदर मुकदमा दर्ज किया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपियों और परिवार वालों को बैठाकर रात के दस बजे जबरदस्ती साइन कराए गए. भीम आर्मी के नेता ने मांग की कि आरोपियों के खिलाफ एस.सी., एसटी एक्ट में मामला दर्ज किया जाए और नामजद मुकदमा दर्ज किया जाए.


पूरे मामले को लेकर क्या बोले अधिकारी


वहीं इस पूरे मामले को लेकर एडीम प्रभारी जिलाधिकारी एफ.आर.चौहान ने बताया कि सूचना मिलते ही हीनियस क्राइम को देखते हुए राजस्व विभाग की टीम के साथ पुलिस को मौके पर भेजा गया. इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है, पोस्टमार्टम हो गया है. गांव का इसमें कोई भी व्यक्ति शामिल नहीं है, आरोपी बाहर के रहने वाले हैं. उन्होंने कहा कि एक संगठन और कुछ लोग शव को लेकर कलेक्ट्रेट के बाहर धरना दे रहे हैं, इनको काफी समझा दिया गया है लेकिन ये अपनी जिद पर अड़े हुए हैं. हमने कह दिया है कि जो भी इस मामले में जानकारी रखते हैं वो अपना बयान दर्ज कराएं. बयान लिए जा रहे हैं, उसके बाद बयानों की कॉपी भी इनको उपलब्ध  करा दी जाएगी. 


यह भी पढ़ें:


Lucknow News: पहले नाम बदलकर नाबालिग किशोरी को प्रेम जाल में फंसाया, फिर अपहरण कर किया निकाह