Uttarakhand Roadways Introduced Cashless Fare Payment facility in Buses: हालिया दिनों में उत्तराखंड (Uttarakhand) के साथ पूरे देश में कैशलेस (Cashless से लेन-देन बढ़ा है. इसी को देखते हुए, उत्तराखंड परिवहन (Uttarakhand Transport) ने रोडवेज (Roadways0 की बसों में कैशलेस भुगतान पर यात्रा का टिकट देने की सुविधा शुरू की है. जहां यात्री रोडवेज की बसों में नकदी के साथ-साथ एटीएम कार्ड(ATM Card) , क्रेडिट या डेबिट कार्ड (Credit or Debit Card) और स्मार्ट फोन से भी टिकट किराए का भुगतान कर सकेंगे. टच स्क्रीन वाली टिकट मशीनों में एटीएम कार्डों को स्वेप करने की भी सुविधा होगी. 
 
उत्तरखंड परिवहन की रोडवेज बसों में अभी तक कैश के अलावा ई-टिकट की सुविधा थी, यात्रियों को ई-टिकट के लिए भी किराया कैश में ही देना पड़ता था. वहीं राज्य परिवहन अब रोडवेज बसों में अब कैशलेश किराया की सुविधा भी शुरू करने जा रहा है. इसमें यात्री यूपीआई मोड से भी किराए का अपने किराए का भुगतान कर सकेंगे. इसके लिए रोडवेज ने एक कंपनी की दस मशीनों का ट्रायल किया था, जहां ट्रायल सफल होने के बाद रोडवेज ने 150 मशीनें किराये पर ली हैं.


ऑनलाइन भुगतान सुविधा की शुरुआत राज्य के इन बस डिपो से होगी 
राज्य परिवहन निगम ने रोडवेज बसों में ऑनलाइन मोड में किराये की भुगतान की सुविधा, देहरादून डिपो की बसों से शुरू करने जा रहा है. संबंधित डिपो की बसें कुमाऊं के साथ ही बाहरी राज्यों के रूटों पर चलती हैं. मीडिया में छपी ख़बरों के मुताबिक उत्तरखंड रोडवेज की सबसे अधिक बसें दिल्ली रूट पर चलती हैं.


उत्तराखंड रोडवेज इस नई किराया भुगतान मशीन में यात्री अपने किराये का भुगतान तीन तरह से कर सकते हैं, जिसमें यात्री किराये का भुगतान कैश के साथ, अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड को स्वैप कर के अदा कर सकते हैं. इसके अलावा वह स्मार्ट फ़ोन से रोडवेज के यूपीआई क्यूआर कोड को स्कैन कर के भी भुगतान दे सकेंगे. 


Uttarakhand News: प्रेम की राह में रोड़ा बन रहे पति के खिलाफ पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम, परिणाम जानकर रूह कांप जाएगी


भुगतान लेने वाली मशीनों की कीमत है 450 रूपये, 31 मार्च सभी डिपो पर होगी यह सुविधा
इस समय उत्तराखंड परिवहन निगम आर्थिक संकट से जूझ रहा है. वहीं रोडवेज ने सभी मशीनों को एक कंपनी से किराए पर लिया है, जहां निगम एक मशीन के किराये के लिए हर महीने 450 रुपये का भुगतान करता है. 


मीडिया में छपी खबर के मुताबिक इस मशीन का फायदा यह भी है, जैसे ही यात्री किराये का भुगतान करेगा, देहरादून मुख्यालय में बैठे रोडवेज के अधिकारियों को इसकी सूचना मिल जायेगी. ऐसे में किसी भी समय बस में यात्रियों की संख्या ट्रैक करने में आसानी होगी.


उत्तराखंड परिवहन निगमा के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि, अभी देहरादून डिपो के लिए 150 मशीनें ली गई हैं. इस मशीन में डेबिट कार्ड और यूपीआई कोड से किराये के भुगतान की सुविधा है. देहरादून डिपो में मशीनों का वितरण शुरू हो गया. जबकि अगले 31 मार्च तक सभी डिपो में यह सुविधा शुरू हो जायेंगी


यह भी पढ़ें:


Uttarakhand News: Harish Rawat के बेटे वीरेंद्र रावत ने उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी का उपाध्यक्ष बनते ही किया ये बड़ा दावा