Uttarakhand News: उत्तराखंड में बढ़ रही वन्य जीव के हमले की घटनाएं, इनमें बच्चों की मौत ज्यादा, लोग अलर्ट
Uttarakhand News: उत्तराखंड में वन्य जीव की घटनाओं पर लगाम नहीं लग पा रहा है. नानकमत्ता चार वर्षीय मासूम को तेंदुए ने मार डाला. वन विभाग के साथ पुलिस भी अब इस लेपर्ड को पकड़ने में साथ दे रही है
Uttarakhand News: उत्तराखंड में मानव वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है रविवार के दिन तीन मामले सामने आए हैं जहां एक मामले में 4 साल के मासूम बच्चे की जान चली गई है तो वहीं दो मामलों में एक महिला और एक 12 साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल है यह घटनाएं उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में हुई है. देहरादून में 12 साल के बच्चे पर एक लेपर्ड ने उस वक्त हमला किया जब वह रिस्पना नदी के पास झाड़ियां से आग जलाने के लिए लड़कियां इकट्ठा कर रहा था, जिसमें वह बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है वहीं उत्तराखंड के नैनीताल में एक महिला पर भालुओं के एक झुंड ने हमला बोल दिया जिसमें महिला गंभीर रूप से घायल हुई है.
तो वही एक मामला उत्तराखंड के उधम सिंह नगर से आया है जिसमें नानकमत्ता में 4 साल के मासूम बच्चे को लेपर्ड ने अपना शिकार बना दिया यह घटना तब हुई कि जब यह बच्चा अपनी मां के साथ खेत में खेल रहा था. तभी अचानक से लेपर्ड ने इस बच्चे पर हमला बोल दिया लेपर्ड के दांत बच्चों की गर्दन में लगने से बच्चों का खून इतना बह गया के उसे बचाया नहीं जा सका.
मां के सामने मासूम की मौत
रविवार शाम करीब पांच बजे ग्राम टुकड़ी निवासी सुखविंदर कौर पत्नी मंगल सिंह अपने चार वर्षीय बेटे जसवंत सिंह को लेकर गांव की अन्य महिलाओं के साथ पशुओं के लिए खेत से चारा लेने गई थी। सुखविंदर ने बेटे को खेत की मेड़ के पास खेलने के लिए छोड़ दिया और चारा काटने लगी. नानकमत्ता में चारा काट रही मां के सामने ही खेत में खेल रहे चार वर्षीय मासूम को तेंदुए ने मार डाला। मां और आसपास चारा काट रहीं महिलाओं के शोर मचाने पर तेंदुआ बच्चे को छोड़कर भाग गया। गले पर तेंदुए के दांत लगने से बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई थी। सूचना पर वन विभाग व पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसी दौरान पास के गन्ने के खेत में छिपे तेंदुए ने मासूम पर हमला कर दिया। तेंदुए को देखते ही मां और अन्य महिलाओं ने शोर मचाया, जिससे घबराकर तेंदुआ मासूम को छोड़ गन्ने के खेत में चला गया। गर्दन पर तेंदुए के दांत लगने से मासूम की मौके पर ही मौत हो गई, सूचना मिलते ही तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी के प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागरी ने तत्काल वन क्षेत्राधिकारी खुशाल राम टम्टा वन कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचने के दिये आदेश .
वन विभाग की मदद करेगें उत्तराखंड पुलिस
प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागरी के आदेश व घटना की जानकारी मिलने पर वन क्षेत्राधिकारी खुशाल राम टम्टा अपने वन कर्मियों की टीम के साथ पुलिस के एसआई शंकर सिंह बिष्ट, अशोक कांडपाल, कांस्टेबल नवनीत कुमार ने भी घटनास्थल का किया निरीक्षण, बच्चे की मौत पर पिता मंगल सिंह, मां सुखविंदर कौर और दो बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है, जांच में जुटे है वन कर्मी, वही देहरादून में उत्तराखंड वन विभाग के कर्मचारियों के साथ उत्तराखंड पुलिस भी अब इस लेपर्ड को पकड़ने में साथ दे रही है एसएसपी देहरादून के अनुसार उन्होंने पुलिस के सभी कर्मचारियों को हिदायत दी है कि गश्त के दौरान में लगातार कर्मचारी हूटर बजाते हुए गश्त करेंगे और वन विभाग के कर्मचारियों की सहायता करेंगे.वही नैनीताल में पिछले दिनों एक बाघ ने तीन महिलाओं को अपना निवाला बनाया था लेकिन अब यहां पर भालू का आतंक देखने को मिला है एक महिला पर भालू ने हमला किया है जिसके बाद वन कर्मचारियों की इस इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है.