Uttarakhand: त्रिशूल चोटी पर पर्वतारोहण के लिए गई नौसेना की टीम एवलांच की चपेट में आई, तलाश में जुटी रेस्क्यू टीम
उत्तरकाशी नेहरू पर्वतरोहण संस्थान से रेस्क्यू टीम इन पर्वतारोहियों (mountaineering team) की तलाश में रवाना हो गई है. 10 लोगों में से पांच अब सुरक्षित हैं.
Uttarakhand News: उत्तराखंड (Uttarakhand) के चमोली (Chamoli) में नौसेना (Navy) का पर्वतारोही दल एवलांच (Avalanche) की चपेट में आ गया है. इसमे करीब 10 पर्वतारोही लापता हो गए. जिसमें से पांच को रेस्क्यू कर लिया गया है. उत्तरकाशी नेहरू पर्वतरोहण संस्थान से रेस्क्यू टीम इन पर्वतारोहियों (mountaineering team) की तलाश में रवाना हो गई है.
15 दिन पहले 7 हजार 120 मीटर ऊंची त्रिशूल चोटी पर जाने के लिए नौसेना की टीम निकली थी. त्रिशूल चोटी चमोली जिले की सीमा पर स्थित बागेश्वर जिले में आती है. शुक्रवार सुबह ये दल चोटी पर जैसे ही आगे बढ़ा उसी दौरान जबरदस्त हिमस्खलन हुआ जिसकी चपेट में नौसेना के पर्वतारोही आ गए. जिसमें 10 लापता हो गए थे.
नौसेना के प्रवक्ता ने ट्विटर पर लिखा, त्रिशूल चोटी उत्तराखंड के लिए निकला भारतीय नौसेना का पर्वतारोहण अभियान आज हिमस्खलन में फंस गया. भारतीय सेना, भारतीय वायु सेना और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल की जमीनी टीम और हेलीकॉप्टरों द्वारा खोज और बचाव (एसएआर) के लिए सभी प्रयासों को आगे बढ़ाया जा रहा है.
20 सदस्यीय अभियान को 3 सितंबर 2021 को मुंबई से झंडी दिखाकर रवाना किया गया था. दस पर्वतारोहियों ने अपनी चढ़ाई शुरू कर दी थी. आज सुबह वो हिमस्खलन में फंस गए. 10 लोगों में से पांच अब सुरक्षित हैं. अन्य लोगों के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:
UP Election 2022: अखिलेश यादव ने फिर उठाया ईवीएम का मुद्दा, कहा- EVM हटाओ, सपा की सरकार बनाओ