Rudrapur: रुद्रपुर (Rudrapur) की पुलिस लाइन (Police Line) में गेट पर तैनात पुलिसकर्मी से मारपीट और जलाने की कोशिश का मामले सामने आया था. वहीं घायल पुलिसकर्मी लक्ष्मण सिंह राणा को रुद्रपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन जिला अस्पताल में उन्हें बेहतर इलाज नहीं मिला. जिसकी वजह से वो परेशान होकर घायल अवस्था में एसएसपी ऑफिस पहुंचे. घायल पुलिसकर्मी को अचानक वहां देखकर हड़कंप मच गया. जिसके बाद एसएसपी ने स्वास्थ्य विभाग से एंबुलेंस बुलाकर घायल पुलिसकर्मी को किया हल्द्वानी रेफर करवाया.
घायल पुलिसकर्मी ने विभाग से जताई नराजगी
रुद्रपुर में पुलिस लाइन गेट पर जबरन घुसने को लेकर विवाद में जलने वाला सिपाही लक्ष्मण अचानक जिला अस्पताल से पुलिस कार्यालय पहुंच गया. झुलसे सिपाही को देख वहां तैनात पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया. एसएसपी से मिलने जा रहे सिपाही को पुलिसकर्मियों ने रोककर एक कमरे में बैठा दिया. जिसके बाद एसएसपी के साथ ही सिपाही की पत्नी उसके पास पहुंच गई. दर्द के कराह रहे सिपाही ने एसएसपी से जिला अस्पताल में इलाज ठीक ढंग से नहीं होने और विभाग द्वारा सुध नहीं लेने पर नाराजगी जताई. उसका कहना था कि डॉक्टर उसे देखने नहीं आ रहे है. उसे अस्पताल में लावारिस छोड़ दिया गया है. एसएसपी ने सिपाही को पानी और जूस पिलाने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को फोन कर एम्बुलेंस मंगवाई और बेहतर इलाज के लिए सिपाही को हल्द्वानी भिजवा दिया.
Dehradun News: देहरादून के DM और SSP का हुआ तबादला, सोनिका होंगी नई जिलाधिकारी, दलीप कुंवर नए कप्तान
घायल पुलिसकर्मी को हल्द्वानी किया रेफर
एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने जानकारी देते हुए बताया कि, अभी जानकारी में आया था कि जो हमारा कांस्टेबल है लक्ष्मण राणा उसे सुशीला तिवारी अस्पताल में रेफर किया गया है. उसके लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था करवा कर हम एम्बुलेंस भिजवा रहे हैं. एम्बुलेंस की व्यवस्था करने में थोड़ा सा डिले हुआ है. क्योंकि थोड़ा सा कॉर्डिनेशन का इशू हो गया होगा. लेकिन हमने उसको तुरन्त सॉल्व कर दिया है. मेरी सीएमओ मैडम से बात हुई तो तुरन्त 5 मिनट बाद ही एंबुलेंस आ गई. फिर पुलिस कर्मी को एम्बुलेंस में भेजा गया.