Police Arrested Interstate Thief: उत्तराखंड में जनपद उधम सिंह नगर (Udham Singh Nagar) के खटीमा पुलिस (Khatima Police) में चेकिंग के दौरान एक अंर्तराज्यीय शातिर बाइक चोर को बिना नंबर की मोटरसाइकिल के साथ पकडा गया. साथ ही चोर की निशानदेही पर पुलिस ने चार मोटरसाइकिलों को बरामद किया है. पुलिस ने शातिर चोर को पकड़कर जेल भेज दिया है. पुलिस जब खटीमा पुलिस चौकी पर वाहनों की जांच कर रही थी तभी सामने से बिना नंबर की मोटरसाइकिल दिखाई दी. पुलिस ने जब चालक को रोकने की कोशिश की तो वो भागने लगा, जिसके बाद पुलिस ने चारों तरफ से उसे घेरकर दबोच लिया. 


पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर अंतर्राज्यीय चोर


दरअसल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर के सत्यापन के आदेश के क्रम में एसआई संजय पिलख्वाल के नेतृत्व में टीम द्वारा चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास किया गया. जहां बाइक चालक भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए धर दबोचा. अभियुक्त से जब कड़ी पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम सूरज चंद उर्फ गोल्डन बताया. जो यहां के बिरिया मझोला थाना खटीमा का रहने वाला है. आरोपी ने पुलिस के सामने कबूल किया है कि उसकी बाइक चोरी की थी. इस मोटरसाइकिल की चोरी को लेकर थाना खटीमा में रिपोर्ट भी पंजीकृत है. 


Char Dham Yatra 2022: यमुनोत्री धाम यात्रा मार्ग पर एक महिला समेत 4 बुजुर्ग श्रद्धालुओं की जान गई. दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत


पुलिस ने 5 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की


पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त ने चार अन्य मोटरसाइकिल की चोरी भी कबूल की है जो उसने पीलीभीत, नानकमत्ता, रुद्रपुर तथा सितारगंज से चोरी की है. अभियुक्त ने बताया कि उसने इन मोटरसाइकिलों को नेपाल में बेचने के मकसद से लाल कोठी के पास जगबूड़ा नदी के किनारे झाड़ियों में छिपा रखा था. जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने चारों मोटरसाइकिलों को बरामद कर लिया है. इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए एएसपी मनोज कुमार कत्याल ने बताया कि पुलिस ने अंर्तराज्यीय चोर को गिरफ्तार किया है जिसके पास से पांच मोटरसाइकिलें बरामद हुई हैं. पुलिस टीम के लिए 1000 रुपये की इनाम की घोषणा की है. एएसपी ने बताया कि अभियुक्त गाड़ियां चोरी कर नेपाल में भेजता था. इस मामले की जांच की जा रही है. 


ये भी पढ़ें- 


Noida News:  नोएडा गौर सिटी में बालकनी से कूदने की कोशिश कर रही थी महिला, पुलिस ने ऐसे बचा लिया