Rudraprayag News: विश्व विख्यात बाबा केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) में दो दिनों से रूक-रूक कर बर्फबारी (Snowfall) हो रही है. जिसकी वजह से धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं. मजदूरों के लिए यहां कंपकंपाती ठंड में काम करना मुश्किल हो रहा है. धाम में तीन इंच तक बर्फ गिर चुकी है, जिससे यहां के काम काज भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
केदारनाथ में बर्फबारी से पुनर्निर्माण कार्य में बाधा
दरअसल केदारनाथ धाम में आपदा के बाद से पुनर्निर्माण कार्य जारी हैं, जो शीतकाल में भी किये जाते हैं. लेकिन धाम में जब ज्यादा ही बर्फबारी होती है तो निर्माण कार्यो को रोकना पड़ता है और मजदूर भी धाम से वापस आ जाते हैं. केदारनाथ धाम में दो दिनों से बर्फबारी हो रही है और बर्फबारी के कारण निर्माण कार्यो को करना मुश्किल हो रहा है. वैसे धाम में नवंबर से मार्च माह तक बर्फबारी होने से काफी दिक्कतें होती है.
केदारनाथ में इन दिनों सुबह व रात्रि के समय तापमान माइनस आठ से दस डिग्री तक नीचे लुढ़क रहा है. धाम में तीर्थ पुरोहितों के 32 आवास का निर्माण कार्य चल रहा है. इसमें से 12 परिवारों के भवन का कार्य इसी माह में पूरा किया जाना है. गौचर हवाई पट्टी से चिनूक हेलीकाप्टर की मदद से केदारनाथ धाम तक निर्माण सामग्री पहुंचाई गई है. चिनूक हेलीकाप्टर से तीन पाॅकलैंड मशीनें, मिक्चर मशीन भेजी गई हैं. पुल निर्माण का भारी सामान, स्टील गार्डर व भारी वजन की सामग्री चिनूक से भेजी गई है.
2-3 इंच गिर चुकी है बर्फ
केदारनाथ धाम में इस बार 31 दिसंबर तक निर्माण कार्य जारी रखने का लक्ष्य रखा गया है. यदि मौसम ठीक रहा तो आगे भी निर्माण कार्य जारी रखा जायेगा लेकिन जिस तरह से अभी से धाम में धाम में बर्फबारी हो रही है, उससे लगता नहीं कि धाम में दिसम्बर अंत तक काम हो पाना संभव हो पाएगा. केदारनाथ धाम में दिसंबर महीने बाद बर्फ जमनी शुरू हो जाती है. दिसंबर तक पांच से छः फीट तक बर्फ जम जाती है, जिससे निर्माण कार्य जारी रखना संभव नहीं हो पाता है. अभी केदारनाथ धाम में दो से तीन इंच बर्फ गिर चुकी है.
डीएम मयूर दीक्षित ने कहा कि केदारनाथ धाम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत द्वितीय चरण के पुनर्निर्माण कार्य चल रहे हैं. यह कार्य दिसंबर महीने तक जारी रहेंगे. इसके लिए यहां काफी संख्या में मजदूर निर्माण कार्य में लगे हुए हैं. वर्तमान में वाॅटर एटीएम, गेस्ट हाउस, क्यू मैनेजमेंट, पुल सहित अन्य निर्माण कार्य धाम में चल रहे हैं. भारी सामान को चिनूक हेलीकॉप्टर की मदद से केदारनाथ धाम पहुंचाया जा रहा है. डीएम ने कहा कि निर्माण कार्यो में कुछ कार्यो को दिसम्बर अंत तक पूरा कर लिया जाएगा, जबकि अन्य कार्यो को अगले सीजन में पूरा कराने की कोशिश की जाएगी.
ये भी पढ़ें- यूपी BJP अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी से मुलाकात के बाद अपर्णा यादव की पहली प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा?