Uttarakhand News: उत्तराखंड ने ब्रिटेन (UK) में 3,000 करोड़ रुपये के निवेश के सहमति ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं. राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) फिलहाल ब्रिटेन की यात्रा पर हैं. एक बयान में कहा गया है कि बृहस्पतिवार को ब्रिटेन में 3,000 करोड़ रुपये के एमओयू किए गए. सीएम धामी ब्रिटिश निवेशकों को उत्तराखंड में निवेश के लिए न्योता देने वहां की यात्रा पर गए हैं.


एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि आगर टेक्नोलॉजी के साथ 2,000 करोड़ रुपये के निवेश का करार किया गया है. इसके अलावा 1,000 करोड़ रुपये का निवेश करार फिरा बार्सिलोना के साथ किया गया है. आगर टेक्नोलॉजी राज्य में लिथियम बैटरी संयंत्र में निवेश करेगी. वहीं फिरा बार्सिलोना यूरोपीय समूह है जो कार्यक्रम आयोजन के क्षेत्र में काम करता है.



आठ-नौ दिसंबर को देहरादून में होगा इंवेस्टर्स समिट


इससे पहले सीएम धामी ने देहरादून में आयोजित होने वाले ‘डेस्टिनेशन उत्तराखंड ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट’ के लिए ब्रिटेन की कंपनियों और संस्थानों को आमंत्रित करते हुए उनसे राज्य में निवेश के अवसर तलाशने का आह्वान किया. ‘डेस्टिनेशन उत्तराखंड ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट’ आठ-नौ दिसंबर को देहरादून में आयोजित किया जाएगा. लंदन में बीते मंगलवार को रोड शो के दौरान धामी के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल ने निर्माण कंपनी उषा ब्रेको के साथ एक हजार करोड़ रुपये के एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर भी किए थे.


सीएम धामी ने क्या कहा था?


प्रतिनिधिमंडल ने राज्य में पर्यटन, दवा से लेकर वाहनों के पुरजों और शिक्षा के क्षेत्र में निवेश के फायदों को रेखांकित किया. सीएम धामी ने कहा, "संयुक्त राष्ट्र और उत्तराखंड के बीच अधिक आर्थिक और सांस्कृतिक सहयोग के अवसर तलाशने के लिए...मैं यहां ब्रिटेन में हूं." उन्होंने कहा कि जब आप उत्तराखंड आएंगे, तो हर रास्ता आपको नई मंजिल पर ले जाएगा. योग और आयुर्वेद का विश्वव्यापी केंद्र राज्य में स्थित है और हिंदू धर्म से भी देवभूमि उत्तराखंड का गहरा नता है.


ये भी पढ़ें- Eid Milad-un-Nabi 2023: उत्तराखंड में धूमधाम से मनाया गया पैगंबर मुहम्मद का जन्मदिन, मुस्लिम समाज के लोगों ने निकाला जुलूस