Uttarakhand News: उत्तराखंड में एक video काफी तेजी से viral हो रहा है. इस video में देखा जा सकता है कि फायर ब्रिगेट की गाड़ी 1993 बैच IPS अधिकारी अर्चना त्यागी के घर पानी का टैंकर भर्ती हुई दिखाई दे रही है. इसका वीडियो सोशल मीडिया में तेज़ी से वायरल हो रहा है वीडियो लगभग 1 से 2 महीने पुराना बताया जा रहा है लेकिन आज वायरल होने से प्रदेश में काफ़ी चर्चा का विषय बना हुआ है इसको लेकर उत्तराखण्ड पुलिस की भी काफ़ी कीर किरी हो रही है,


अब इस घटना को लेकर एबीपी लाइव ने उत्तराखण्ड पुलिस के ADG अमित सिन्हा से बात की तो उन्होंने इसे सरासर ग़लत बताया है उनका कहना है की ऐसे सरकारी संसाधनों का निजी रूप से इस्तेमाल करना सरासर गलत है ऐसा नहीं होना चाहिए इसको लेकर अमित सिन्हा ने जाँच करने और भविष्य में एसी प्रवृति दुबारा ना हो इसको लेकर सख़्त नियम बनाने की भी बात कही है. हालांकि इस वीडियो के वायरल होने के बाद अब प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे है. वीडियो तब का है जब उत्तराखंड के जंगल आग से धधक रहे थे और फायर ब्रिगेड एक अधिकारी के घर के पानी की कमी को दूर कर रहा था.


लोगों ने प्रशासन पर उठाए सवाल
इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद एक बार फिर से ब्योरोक्रेसी पर सवाल उठने लगे गई. वीडियो इस वक़्त का बताया जा रहा है जब उत्तराखण्ड में पानी की काफ़ी क़िल्लत हो रही थी और प्रदेश के जंगल धधक रहे थे. ऐसे में फ़ायर ब्रिगेड अपना काम छोड़कर एक आईपीएस अधिकारी के घर का पानी का टैंक भरने में लगी थी. इस घटना के वीडियो सामने आने के बाद प्रदेश भर में पुलिस की काफ़ी किर किरी होती हुई दिखाई रही है. वीडियो को सोशल मीडिया यूजर खूब शेयर कर रहे हैं. लोग प्रशासन की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े कर रहे हैं. हालांकि एबीपी न्यूज वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.


ये भी पढ़ें: Agra Weather: आगरा में उमस भरी गर्मी से लोगों को मिलेगी राहत, जानें कब होगी बारिश