Jim Corbett National Park: उत्तराखंड का विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क (Jim Corbett National Park) का सबसे ज्यादा प्रसिद्ध ढिकाला जोन पर्यटकों के लिए 15 जून यानी आज से बंद हो जाएगा. कॉर्बेट नेशनल पार्क के इस जोन में सबसे ज्यादा बाघ (Tiger) और हाथी (Elephant) पाए जाते हैं, जिन्हें देखने के लिए देश और विदेश से तमाम पर्यटक हर साल यहां पर पहुंचते हैं. कॉर्बेट नेशनल पार्क का ढिकाला जोन को हर साल 15 जून को बंद कर दिया जाता है और फिर 15 नवंबर को एक बार फिर से इसे खोला जाता है.
उत्तराखंड के रामनगर में स्थित जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में हर साल बड़ी संख्या में लोग आते हैं और यहां जंगल सफारी और जंगली जानवरों को देखते हैं. ये पार्क साल में सात महीने के लिए खोला जाता है जबकि 5 महीने तक ये पार्क बंद रहता है. ताकि जानवरों को भी 5 महीने आराम महसूस कराया जा सके. इसके साथ ही पार्क बंद रहने के दौरान यहां जंगल के अंदर बनी तमाम सड़कों का निर्माण कार्य भी पूरा कराया जा सके. 15 जून से 15 नवंबर के बीच इसे हर साल बंद कर दिया जाता है.
पांच महीने तक बंद रहेगा ढिकाला जोन
जिम कॉर्बेट पार्क के ढिकाला जोन को खासतौर से इसलिए भी बंद किया जाता है क्योंकि इस दौरान बरसात का सीजन शुरू हो जाता है और बारिश की वजह से जंगल के ढिकाला जोन जाने वाले तमाम रास्ते खराब भी हो जाते हैं ऐसे में नेशनल पार्क में आने वाले पर्यटकों को भी परेशानी हो सकती है. ऐसे में जून से नवंबर तक पार्क को बंद कर दिया जाता है.
आपको बता दें कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में मौजूदा समय में ढाई सौ के करीब बाघ और 12 सौ से अधिक हाथी मौजूद हैं, जिन्हें देखने के लिए देश और विदेश से लाखों की संख्या में पर्यटक हर साल कॉर्बेट टाइगर रिजर्व पहुंचते हैं. कॉर्बेट पार्क के ढिकाला जोन बंद होने से पर्यटन कारोबारियों को भी पांच महीनों तक ऑफ सीजन झेलना पड़ता है. इस साल भी लाखों की संख्या में पर्यटकों ने कॉर्बेट पार्क का दीदार किया है.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: अखिलेश यादव की योजना का योगी सरकार पर लगा कॉपी करने का आरोप? क्या बोली BJP