Jim Corbett Tiger Attack: जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में कालागढ़ रेंज में गश्त कर रहे एक संविदा कर्मी पर बुधवार को बाघ ने हमला कर दिया. उसे बचाने के लिए साथी कर्मचारियों ने हवाई फायर किया. शोर मचाने के बाद बाघ उसे छोड़कर जंगल की ओर चला गया. अन्य वनकर्मी घायल वनकर्मी को उठाकर अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
कॉर्बेट नेशनल पार्क के कालागढ़ जोन में वनकर्मी गश्त करने निकले थे. तभी घने जंगल की ओर जाते वक्त पीछे से बाघ ने इन वन कर्मियों पर हमला कर दिया. जिसमें 32 वर्षीय दैनिक श्रमिक पवन कुमार की मौत हो गई. कॉर्बेट नेशनल पार्क में कई बार ऐसी घटनाएं सामने आई हैं. जहां पर इन सुरक्षा कर्मियों को बाघ ने अपना निवाला बनाया है.
शाम के वक्त निकले थे गश्त पर
जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि दैनिक वन श्रमिक शाम के वक्त गश्त पर निकले थे. इस क्षेत्र में काफी शिकारी सक्रिय रहते हैं इसलिए जंगल में लगातार गश्त की जाती है. इसी क्रम में ये वन कर्मी भी गश्त करने जंगल में गए थे, लेकिन तभी पीछे से बाघ ने हमला कर दिया जिसमें पवन कुमार की मौत हो गई.
कॉर्बेट निदेशक ने परिवार को दी सांत्वना
पवन कुमार के परिजनों को कॉर्बेट निदेशक ने सांत्वना दी है और कहा है कि उनकी हर संभव सहायता की जाएगी. परिवार को नियम अनुसार मुआवजा दिया जा रहा है. पवन कुमार दैनिक श्रमिक थे. अधिकतर मामलों में दैनिक श्रमिक ही बाघ के शिकार बनते हैं क्योंकि उनको सुरक्षा के लिए मात्र एक डंडा दिया जाता है और कॉर्बेट पार्क में जहां सैकड़ों बाघ, हाथी मौजूद हैं वहां गश्त करने भेज दिया जाता है. इन्हें मुआवजे के नाम पर मात्र 5 लाख रुपये तक ही दिया जा सकता है.
ये भी पढ़ें-