UKPSC Civil Judge Answer Key 2021 Released: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने सिविल जज पदों के लिए हुई परीक्षा (UKPSC Civil Judge Exam 2021-22) की आंसर-की (Uttarakhand Civil Judge Prelims Exam Answer Key) जारी कर दी है. उत्तराखंड ज्यूडीशियल सर्विसेस सिविल जज प्रिलिम्स परीक्षा 2021-22 (Uttarakhand Judicial Services Civil Judge Prelims Exam) की आंसर-की देखने के लिए कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. ऐसा करने के लिए यूकेपीएससी की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है - ukpsc.gov.in आयोग ने आंसर-की और क्वैश्चन पेपर दोनो ही जारी किए हैं. बता दें कि यूकेपीएससी सिविल जज परीक्षा का आयोजन 13 मार्च 2022 के दिन किया गया था.


इस तारीख के पहले करें आपत्ति –


कैंडिडेट्स जनरल नॉलेज और लॉ पेपर के क्वैश्चन पेपर की सभी सीरीज आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. अगर किसी प्रश्न पर आपत्ति करनी है तो ये 30 मार्च से 05 अप्रैल 2022 के बीच की जा सकती है.


ऑब्जेक्शन के लिए लिंक भी आधिकारिक वेबसाइट पर दिया हुआ है, जहां से तय शुल्क देकर आपत्ति की जा सकती है. प्रति प्रश्न 50 रुपए देकर ऑब्जेक्शन किया जा सकता है.


ऐसे डाउनलोड करें आंसर-की –



  • यूकेपीएससी सिविल जज प्री परीक्षा की आंसर-की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी ukpsc.gov.in पर.

  • यहां होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो UKPSC Civil Judge (JD) Prelims Provisional Answer Key.

  • इस पर क्लिक करते ही चारों सेट की आंसर-की दिख जाएंगी.

  • अगर किसी आंसर पर आपत्ति करनी है तो ऑनलाइन आंसर-की ऑब्जेक्शन लिंक पर क्लिक करें.

  • यहां पहुंचकर click here to apply on the new page पर क्लिक करें और नये पेज पर पहुंचे.

  • यहां अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स डालें और सबमिट कर दें.

  • अब आंसर-की डाउनलोड कर लें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकती हैं.


ये रहा आंसर-की डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंकइस लिंक से करें आपत्ति.


यह भी पढ़ें:


Rajasthan Sarkari Naukri: राजस्थान में Housekeeper के पदों पर निकली वैकेंसी, जानें कब से शुरू होंगे आवेदन और क्या है योग्यता 


Maharashtra CET Exam 2022: महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2022 का शेड्यूल घोषित, एग्रीकल्चर से लेकर इंजीनियरिंग तक, जानिए कब होंगी विभिन्न प्रवेश परीक्षाएं