Joshimath Land Slide: जोशीमठ में निरंतर बढ़ रहे भू कटाव से डरे सहमे सैकड़ों स्थानीय लोगों ने बुधवार को हाशों में मशाल लेकर सड़क पर जुलूस निकाला, नाराज लोगों ने जोशीमठ (Joshimath) नटराज चौक से लेकर मारवाड़ी तिराहे तक निकाले गए इस मशाल जुलूस में भू कटाव की वजह से प्रभावित परिवारों का गुस्सा जमकर फूटा. जुलूस के दौरान लोगों ने प्रदेश सरकार एवं जल विद्युत परियोजना एनटीपीसी (NTPC) के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. 


दरअसल जोशीमठ में पिछले 14 महीनों से लगातार भू कटाव हो रहा है जो कि पिछले 1 महीने से बढ़ता जा रहा है. नगर के मारवाड़ी, अप्पर बाजार, सुनील, सिंहधार, नरसिंह मंदिर, गांधी नगर, मनोहर बाग वार्डो समेत सभी 9 वार्डों में भूमि कटाव हो रहा है. अभी तक लगभग 580 घरों में दरारें आ चुकी हैं जिससे यहां के लोग दहशत के साये में जीने को मजबूर हैं. कई लोग घरों में पड़ीं दरारों की वजह से घर छोड़कर पलायन कर गए हैं. बीते दिनों भी स्थानीय लोगों ने जुलूस निकालकर सरकार को चेताया था परंतु अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, जिसके बाद यहां के लोगों ने मशाल जुलूस निकालकर अपनी नाराजगी जाहिर की है.


जोशीमठ में फूटा लोगों का गुस्सा


जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति के नेता अतुल सती कमल रतूड़ी का कहना है कि वे निरंतर सरकारी अमले से इस विषय पर पत्राचार कर रहे हैं परंतु सरकार के निराशाजनक रवैया से परेशान होकर आज उन्हें आंदोलन को उग्र कर हाथ में मसाले लेकर सड़कों पर उतरना पड़ा. उनका कहना है कि जोशीमठ में हो रहे भूमि कटाव को गंभीरता से लेकर सरकार को प्रभावितों के लिए उचित व्यवस्था करनी चाहिए. 


वहीं दूसरी तरफ नगर में लगातार बढ़ती जा रही दरारों को लेकर पीड़ित लोगों को आंदोलन उग्र हो गया है. लोगों का प्रदर्शन गुरुवार को भी जारी रहा. सुबह 8 बजे से लेकर दिनभर जोशीमठ में लोग सड़क पर बैठकर चक्का जाम करेंगे और बाजार बंद किया जाएगा. नगर के सर्वेक्षण पर पहुंचने वाले अधिकारियों का घेराव कर उनसे नगर की स्थिति के बारे में गहनता से पूछताछ भी की जाएगी.


नाराज लोगों ने दी घेराव की धमकी


जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति के नेता अतुल सती का कहना है कि सरकार का रवैया यदि इसी प्रकार निराशाजनक रहा तो शुक्रवार को जल विद्युत परियोजना एनटीपीसी का काम रुकवा कर परियोजना का घेराव किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर सरकार प्रभावितों की उचित व्यवस्था नहीं करती है तो प्रभावित परिवारों के साथ पूरा जोशीमठ नगर सड़कों पर उतरेगा. 


ये भी पढ़ें- Firozabad News: चमत्कार! अंतिम संस्कार से पहले लौटी महिला की सांसें, उठकर चाय पी, फिर अगली सुबह...