Khatima News: उत्तराखंड (Uttarakhand) में खटीमा तहसील (Khatima Tehsil) क्षेत्र में एसडीएम (SDM) ने धान क्रय करने वाले एक कच्चे आढ़ती के यहां छापेमारी की, बागिया घाट (Bagia Ghat) में धान क्रय करने वाले इस आढ़ती की पिछले काफी समय से एसडीएम के पास शिकायतें आ रही थीं, जिसके बाद कार्रवाई करते हुए ये रेड की गई है. इस रेड में दौरान एसडीएम को कई तरह की अनियमितताएं देखने को मिली, जिसके बाद उन्होंने एडीओ कोऑपरेटिव (ADO Cooperative) को मामले की जांच कर कार्रवाई करने के आदेश जारी किए.
ग्रामीणों की शिकायत पर छापेमारी
खटीमा में बगिया घाट गांव में एक कच्चा आढ़ती द्वारा रोड पर ही कांटा लगाकर सरकारी मानकों के विपरीत धान क्रय किया जा रहा था. जिसकी वजह से रोड पर ही धान का ढेर भी लगाया जा रहा था. रोड पर धान का ढेर होने की वजह से आए दिन यहां जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही थी. जिसके चलते यहां से आने जाने वाले लोगों के साथ स्कूली बच्चों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. ऐसे में यहां दुर्घटना की भी संभावना बनी हुई थी. इस पूरे मामले की सूचना किसानों व ग्रामीणों ने खटीमा प्रशासन को दी थी. जिस पर एसडीएम रविंद्र बिष्ट ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो भारी अनियमितता पाई गई.
एसडीएम ने दिए कार्रवाई के निर्देश
एसडीएम ने छापेमारी के दौरान पाया कि धान क्रय केंद्र पर मॉइस्चराइजर मशीन नहीं थी. धान क्रय का लेखा-जोखा दस्तावेज आढ़ती द्वारा अधिकारियों को नहीं दिखाया गया. वहीं कुछ काश्तकारों ने कच्चा आढ़ती पर 1650 रुपए प्रति कुंतल धान क्रय करने का भी आरोप लगाया. इस मामले में एसडीएम रविंद्र बिष्ट ने बताया कि आज उनके द्वारा बगिया घाट गांव में धान खरीद रहे एक कच्चे आरती के यहां छापेमारी की गई, तो वहां जांच के बाद बड़ी अनियमितता पाई गई है. उन्होंने एडीओ सहकारिता को 24 घंटे में मामले की जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.