Kainchi Dham Temple: देवभूमि उत्तराखंड को सनातन धर्म के आस्था का सबसे बड़ा केंद्र माना जाता है, यहां सनातन धर्म के चार धाम हैं, जिसके दर्शन के लिए हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु देवभूमि पहुंचे हैं. देवभूमि उत्तराखंड के नैनीताल जनपद में स्थित कैंची धाम मंदिर एक ऐसा मंदिर है, जहां सभी भक्तों मनोकामनाएं पूरी होती है. इस मंदिर पर हर साल लाखों की संख्या में देश विदेश के श्रद्धालु पहुंचकर बाबा नीम करौली महाराज का आर्शीवाद लेते हैं.


15 जून 2024 को विश्वविख्यात कैंची धाम मंदिर का 60 वां स्थापना दिवस मनाया जाएगा. विश्व विख्यात बाबा नीम करोली महाराज की कैंची धाम मंदिर के स्थापना दिवस पर हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचकर बाबा नीम करौली महाराज का आर्शीवाद लेते हैं. इस साल स्थापना दिवस पर 3.5 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है, जिसके लेकर मंदिर प्रशासन की तरह से तैयारियां पूर्ण कर ली गई है. वहीं सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल जनपद पहुंचकर कैंची धाम मंदिर के स्थापना दिवस कार्यक्रम को लेकर की गई तैयारियों की समीक्षा कर अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.


लाखों श्रद्धालुओं लेते हैं नीम करोली महाराज का आशीर्वाद 


मान्यता है कि इस मंदिर पर जो भक्त बाबा के दर्शन करने आता है वह कभी खाली हाथ नहीं लौटता है. इसलिए हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु देश विदेश से कैंची धाम मंदिर पहुंचकर बाबा नीम करौली महाराज का आर्शीवाद लेने आते हैं. नैनीताल जनपद में स्थित बाबा नीम करौली महाराज के कैंची धाम मंदिर की स्थापना 15 जून 1964 को की गई थी. तब से लेकर अब तक हर साल 15 जून को स्थापना दिवस मनाया जाता है, जिसमें देश-विदेश के लाखों श्रद्धालु पहुंचकर बाबा नीम करोली महाराज का आर्शीवाद लेते हैं. इस साल भी 15 जून को स्थापना दिवस के देश और विदेश के लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है.


3.5 लाख भक्तों के पहुंचने की उम्मीद है


कैंची धाम मंदिर समिति के सेवक अजय तिवारी ने बताया कि पिछले कुछ सालों से भक्तों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. इस साल पिछले साल की तुलना में दोगुने भक्तों के आने का अनुमान लगाया जा रहा है. भक्तों की संख्या में होने वाली बढ़ोत्तरी को देखते हुए करीब 3.5 लाख से अधिक भक्तों के लिए मालपुआ प्रसाद बनाया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक भक्तों को बाबा प्रसाद वितरित किया जा सकें.


(वेद प्रकाश की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें: UP News: धर्मेंद्र भारद्वाज का इंडिया गठबंधन पर बड़ा हमला, कहा- 'मुंगेरीलाल के हसीन सपने कोई भी देख ले'