Uttarakhand: प्रीतम सिंह के 'सचिवालय कूच' के बाद बदले करन माहरा के सुर, कहा - प्रदर्शन से मिली ऊर्जा
कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह ने सचिवालय कूच की घोषणा की तो इसकी जानकारी न प्रदेश अध्य़क्ष और संगठन को नहीं दी गई. इससे पार्टी में मतभेद साफ दिखने लगे थे लेकिन अब सबके रुख में बदलाव दिख रहा है.
Uttarakhand News: उत्तराखंड कांग्रेस (Congress) में सबकुछ ठीक होने जा रहा है और यह पार्टी के दो बड़े नेताओं के बयान से नजर आ रहा है. 21 तारीख को कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह (Pritam Singh) ने सचिवालय कूच किया था. उसको लेकर कांग्रेस के अंदर रार शुरू हो गई थी क्योंकि सचिवालय कूच की जानकारी न तो संगठन को थी और ना ही उनके किसी पोस्टर में प्रदेश के किसी बड़े नेता का फोटो था. हालांकि सचिवालय कूच के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा (Karan Mahara) के भी सुर बदले हुए हैं.
करन माहरा का कहना है कि इस प्रदर्शन से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को ऊर्जा मिली है. अभी तक कांग्रेस कार्यकर्ता चौक चौराहों पर ही प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन उन्होंने कई नेताओं को नसीहत भी दे दी कि अगर एकजुट रहना है तो सबको साथ लेकर ही चलना होगा. उधर, सचिवालय कूच से उत्साहित प्रीतम सिंह के स्वर भी संगठन के प्रति बदल गए हैं. प्रीतम सिंह का कहना है कि उनका यह प्रदर्शन सरकार की तमाम गलत नीतियों के खिलाफ था और संगठन को एकजुट करने के लिए था क्योंकि वह कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं और जो भी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे वह कांग्रेस का ही माना जाएगा. प्रीतम सिंह ने कहा कि प्रदर्शन उनका व्यक्तिगत नहीं बल्कि कांग्रेस कार्यकर्ता के तौर पर ही था.
करन माहरा ने कार्यकर्ताओं को दिया यह मेसेज
पहले कांग्रेस के नेता प्रीतम सिंह के इस प्रदर्शन को संगठन से इतर करार दे रहे थे. अब प्रदर्शन से उत्साहित हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का कहना है कि इस प्रदर्शन से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को ऊर्जा मिली है. अभी तक कांग्रेस कार्यकर्ता चौक चौराहों पर ही प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन उन्होंने कई नेताओं को नसीहत भी दे दी कि अगर एकजुट रहना है तो सबको साथ लेकर ही चलना होगा. अब ऐसा माना जा सकता है कि इन दोनों नेताओं ने इशारों-इशारों में कार्यकर्ताओं को यह मेसेज दिया है कि सरकार के खिलाफ कोई भी आह्वान करता है तो आपको सड़कों पर उतरना होगा.
ये भी पढ़ें -
Prayagraj News: मुख्तार अंसारी के दो सालों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, पत्नी अफशा को मिली फौरी राहत