Uttarakhand: विधायक त्रिलोक सिंह ने पेश की मानवता की मिसाल, कार्यक्रम छोड़ HIV मरीज की मदद करने पहुंचे
काशीपुर विधायक त्रिलोक सिंह चीमा का एक मानवीयता से भरा काम सामने आया है. विधायक ने अपने कार्यक्रम छोड़कर एक एचआईवी मरीज को मदद की है.
Kashipur News: काशीपुर विधायक त्रिलोक सिंह चीमा का एक मानवीयता से भरा काम सामने आया है जब विधायक ने अपने कार्यक्रम छोड़कर एक एचआईवी मरीज को मदद करना अपनी पहली प्राथमिकता समझा. दरअसल काशीपुर के राजकीय चिकित्सालय में कल बीजेपी के नेता और कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय रक्षा और पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट के जन्मदिन पर मरीजों को फल वितरण का कार्यक्रम रखा था.
विधायक ने पेश की मानवता की मिसाल
केंद्रीय रक्षा और पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट के जन्मदिन के मौके पर विधायक त्रिलोक सिंह चीमा भी कार्यक्रम में पहुंचे थे. जैसे ही वह राजकीय चिकित्सालय में पहुंचे तो एक महिला को अपने पति के साथ रोते हुए देखा, पूछने पर पता चला कि उसका पति एचआईवी पॉजिटिव है और उसका लीवर भी खराब है. महिला ने बताया कि वह अपने पति को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल भी लेकर गई पर वहां पर भर्ती करने से मना कर दिया काशीपुर अस्पताल में भी आनाकानी की जा रही है. यह बात सुनकर विधायक त्रिलोक सिंह चीमा तुरन्त ही अस्पताल के इमरजेंसी में पहुंचे और वहां मौजूद महिला चिकित्सक से तुरंत मरीज के उपचार को भर्ती करने को कहा. विधायक त्रिलोक चीमा तब तक वहां मौजूद रहे जब तक मरीज को भर्ती करने के लिये स्टॉफ नही आया.
इस तरह की लापरवाही दोबारा न हो
विधायक त्रिलोक चीमा नें कहा कि वह इस मामले में सीनियर चिकित्सको से वार्ता करेंगे कि इस तरह की लापरवाही दोबारा न हो, उन्होंने सुशीला तिवारी द्वारा भी मरीज को भर्ती न करने को गलत बताया.
यह भी पढ़ें:
Char Dham Yatra के लिए यात्रियों की संख्या निर्धारित, जानें- किस धाम पर कितने श्रद्धालु जा सकेंगे