Char Dham Yatra 2022: केदारनाथ धाम में दर्शन के बाद CM धामी ने बताया बाबा से प्रार्थना में मांगी ये चीज, कही ये बात
Kedarnath News: सीएम पुष्कर सिंह धानी ने कहा, "मैंने भी बाबा के दर्शन किए. बाबा से प्रार्थना की है कि सभी की मनोकामना पूरी हो."
Kedarnath News: देश के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) के कपाट आज खोल दिए गए. कपाट खुलने के पहले दिन आज बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने भी केदारनाथ मंदिर में केदारनाथ बाबा का दर्शन किया. सीएम ने यात्रा के लिए लोगों को शुभकामनाएं दी हैं. सीएम ने पहले विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की और उसके बाद बाबा का आशीर्वाद लिया.
सीएम ने क्या कहा
सीएम ने कहा, आज बाबा केदारनाथ के कपाट खुल गए हैं, देशभर से श्रद्धालु वहां पहुंचे हैं, मैंने भी बाबा के दर्शन किए. बाबा से प्रार्थना की है कि 2 वर्ष बाद चारधाम यात्रा (chardham yatra 2022) शुरू हुई है, सभी की यात्रा सरल, सुगम और सुरक्षित हो. सभी की मनोकामना पूरी हो.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ मंदिर में दर्शन किए। pic.twitter.com/LY5hQxFS4c
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 6, 2022
दिव्य केदार और भव्य केदार के रूप में आए-सीएम
सीएम धामी ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बाबा केदार का पुनर्निर्माण कार्य चल रहा है. प्रथम चरम का कार्य पूरा हो गया है. हम कोशिश कर रहे हैं कि दूसरे चरण का कार्य भी जल्द पूरा हो और बाबा केदार का नया स्वरूप दिव्य केदार और भव्य केदार के रूप में आए.
पीएम के लिए क्या कहा
एक ट्वीट में सीएम धामी ने कहा, मैंने भगवान शिव से केदारनाथ धाम पुनर्निर्माण की परिकल्पना को साकार करने वाले देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तम स्वास्थ, सुदीर्घ जीवन समेत समस्त राष्ट्रवासियों की सुख, समृद्धि एवं मंगल हेतु प्रार्थना की.
लगा रहा श्रद्धालुओं का तांता
बता दें कि कपाट खुलने के दौरान 10 हजार से अधिक श्रद्धालु मौजूद रहे. कपाट खुलने के पहले कल शाम से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच चुके थे. मंदिर को भव्य तरीके से 15 क्वविंटल फूलों से सजाया गया था. आज दिनभर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. अब नियम के अनुसार श्रद्धालु दर्शन पूजन कर सकेंगे. प्रर्याप्त व्यवस्थाएं भी की गईं थीं.
Gyanvapi Masjid Survey: ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे को लेकर नारेबाजी, टीम के पहुंचने पर हुआ हंगामा