Uttarakhand News: केदारनाथ हाईवे पर लैंडस्लाइड के 15 घंटे बाद आवाजाही शुरू, लोगों ने ली राहत की सांस
Kedarnath News: बारिश के बीच केदारनाथ हाईवे पर भूस्खलन का दौर जारी है. हाईवे पर जगह-जगह भूस्खलन होने से केदारनाथ धाम जाने वाले तीर्थ यात्रियों के साथ-साथ केदारघाटी की जनता भी परेशान है.
![Uttarakhand News: केदारनाथ हाईवे पर लैंडस्लाइड के 15 घंटे बाद आवाजाही शुरू, लोगों ने ली राहत की सांस Uttarakhand Kedarnath Highway landslide movement started 15 hours after landslide ANN Uttarakhand News: केदारनाथ हाईवे पर लैंडस्लाइड के 15 घंटे बाद आवाजाही शुरू, लोगों ने ली राहत की सांस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/23/dd1ec9a201891b4a822b55d54894658d1658594262_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Landslide On Kedarnath Highway: बारिश के बीच केदारनाथ हाईवे पर भूस्खलन का दौर जारी है. हाईवे पर जगह-जगह भूस्खलन होने से केदारनाथ धाम जाने वाले तीर्थ यात्रियों के साथ-साथ केदारघाटी की जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है. शुक्रवार रात हुई मूसलाधार बारिश के कारण केदारनाथ हाईवे 15 घंटों तक फाटा के निकट बंद रहा. यहां पर हाईवे बंद रहने से राजमार्ग के दोनों ओर हजारों तीर्थयात्री फंसे रहे. राजमार्ग के खुलने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली.
यात्री के साथ-साथ स्थानीय लोग भी रहे परेशान
पहाड़ों मे बारिश के बीच भूस्खलन का सिलसिला जारी है. बद्रीनाथ और केदारनाथ हाईवे पर जगह-जगह हो रहे भूस्खलन के कारण चारधाम यात्रा प्रभावित हो रही है. साथ ही स्थानीय जनता को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शुक्रवार रात भारी बारिश के चलते केदारनाथ हाईवे पर फाटा के निकट पहाड़ी से मलबा आ गया. सुबह चार बजे हाईवे को खोलने का कार्य शुरू किया गया.
सुबह मलबा साफ किया गया
मलबा इतना अधिक था कि एनएच विभाग के पसीने छूट गये. किसी तरह पहले दुपहिया वाहनों के लिए राजमार्ग को खोला गया. इसके बाद शाम साढ़े छः बजे तक मलबा साफ करने के बाद राजमार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही हो पाई. हाईवे के बंद होने से दोनों ओर सुबह से ही हजारों यात्री और वाहन फंसे रहे. राजमार्ग खुलने के बाद तीर्थयात्रियों के साथ ही स्थानीय लोगों ने भी राहत की सांस ली.
ये भी पढ़ेंः Chardham Yatra 2022: चारधाम यात्रा में इतने लाख श्रद्धालु कर चुके हैं दर्शन, अबतक 206 यात्रियों की गई जान
Tehri Road Accident: पिछले 24 घंटे में दो अलग-अलग सड़क हादसे में एक श्रद्धालु की मौत, चार लोग घायल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)