Kedarnath News: उत्तराखंड के केदारनाथ मार्ग पर लिंचोली में मलबे में दबे हुए तीन शव बरामद हुए हैं. गुरुवार को एसडीआरएफ की टीम ने मलबा हटाने के दौरान तीनों के शव बरामद किए हैं. आशंका है कि ये तीनों 31 जुलाई को बादल फटने से हुए हादसे की चपेट में आ गए होंगे. जिसकी वजह से इनकी जान चली गई.  


गुरुवार को लिंचोली में पैदल मार्ग से मलबा हटाते समय मजदूरों को कुछ शव दिखाई दिए. जिसके बाद उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी अधिकारियों को दी. जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया. मलबे से शवों को निकालने के लिए एसआईटी प्रेम सिंह के नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची, जिसके बाद उन्होंने सर्च ऑपरेशन शुरू किया. 


लिंचोली से तीन शव बरामद
सर्च के दौरान बड़े-बड़े बोल्डरों के नीचे तीनों के शव बरामद हुए, जिसके बाद एसडीआरएफ टीम ने तीनों शवों को बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपर्द कर दिया. जिला पुलिस की ओर से शवों की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है. इस हादसे में लापता हुए लोगों के परिवारों से संपर्क किया जा रहा है. 


बादल फटने से केदारनाथ में त्रासदी
दरअसल बीते 31 जुलाई की रात केदारनाथ पैदल मार्ग पर भारी बारिश के बीच बादल फट गया था. जिसकी वजह से इस इलाके में खासा नुक़सान हुआ. कई जगहों पर भूस्खलन की घटना हुई और रास्ते टूट फूट गए. इस आपदा की चपेट में कई तीर्थयात्री भी आ गए थे. जिनमें से अब भी कई लोग लापता चल रहे हैं. जिनकी तलाश की जा रही है. 


बादल फटने की वजह से केदारनाथ मार्ग पर भी काफी नुक़सान हुआ. कई रास्ते टूट गए, जिसकी वजह से बड़ी संख्या में श्रद्धालु जगह-जगह फंस गए थे. यात्रियों को बाहर निकालने के लिए कई दिनों तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला था. इस त्रासदी के बाद वहां करीब 15 हजार तीर्थयात्री फंस गए थे. जिनका हेलीकॉप्टर के जरिए रेस्क्यू किया गया. 


मेरठ-पौड़ी हाईवे पर टोल को लेकर बवाल, टोलकर्मियों को लाठी डंडों से पीटा, जमकर की तोड़फोड़