Kedarnath Yatra 2022: विश्व विख्यात केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) की यात्रा ने इस बार सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. दो महीने से भी कम समय में रिकॉर्ड आठ लाख से ज्यादा तीर्थ यात्री बाबा केदारनाथ के दर्शन कर चुके हैं और अभी भी बाबा केदार के दरबार में भारी संख्या में भक्त उमड़ रहे हैं. आंकड़ों के मुताबिक यहां पर हर दिन करीब पांच हजार से अधिक यात्री दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं. हालांकि मानसून (Uttarakhand Monsoon Season) सीजन शुरू होने के कारण धाम में आने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या में भारी कमी आई है. 

 

मानसून सीजन में आई श्रद्धालुओं की संख्या में कमी
इस बार की केदारनाथ यात्रा में रिकॉर्ड संख्या में भक्त बाबा के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं. छह मई को बाबा केदार के कपाट खुले थे, लेकिन दो महीने से भी कम समय में 8 लाख से ज्यादा भक्त बाबा के दर्शन कर चुके हैं. जो अपने आप में एक रिकॉर्ड बन गया है. अभी केदारनाथ यात्रा चार महीने तक और चलनी है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार बाबा केदार के दरबार में आने वाले यात्रियों का आकंड़ा बारह लाख के पार होगा. हालांकि मानसून सीजन शुरू होने के बाद केदारनाथ आने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या में भारी कमी आई है. 


 

रोजाना 5-6 हजार श्रद्धालु पहुंच रहे हैं धाम

पिछले सप्ताह तक जहां केदारनाथ धाम में रोजाना पन्द्रह से बीस हजार के बीच तीर्थ यात्री पहुंच रहे थे, जो पिछले कुछ समय में घटकर आठ से दस हजार तक पहुंच चुकी थी, लेकिन अब एक-दो दिनों में धाम में जाने वाले यात्रियों की संख्या पांच से छह हजार तक पहुंच चुकी है. अभी मानसून सीजन का शुरुआती चरण है. धीरे-धीरे जैसे मानसून बढ़ता जाएगा ज्यादा बारिश होने की वजह से यात्रियों की संख्या में भी भारी कमी आएगी. 

 

पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल के मुताबिक दो महीने से भी कम समय में आठ लाख यात्री बाबा केदार के दरबार में पहुंचे हैं, जो कि अपने आप में ऐतिहासिक रिकॉर्ड है. उन्होंने कहा कि अब पुलिस जुलाई महीने में होने वाली कांवड़ यात्रा की तैयारियों में जुट गई हैं. 

 

ये भी पढ़ें-