Khatima News: खटीमा की खेतलसंडा खाम गांव में वर्ग 4 की भूमि पर अवैध रूप से कुछ भू माफियाओं (Land Mafia) द्वारा प्लाटिंग करने का मामला सामने आया है जिसके बाद तहसीलदार ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया और वर्ग 4 की भूमि पर बनी अवैध रूप से पुलिया को तोड़ने का निर्देश दिया. इसके साथ ही तहसीलदार ने वर्ग 4 की जमीन पर अवैध प्लॉटिंग (Illigal Ploting) करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करने की बात कही. 


अवैध प्लॉटिंग पर कार्रवाई के आदेश


उत्तराखंड सरकार द्वारा प्रदेश में अनाधिकृत रूप से बन रही कॉलोनियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं. इसी क्रम में उधम सिंह नगर की खटीमा तहसील को अवैध रूप से कॉलोनी काटे जाने की सूचना मिली, जिसके बाद तहसीलदार के नेतृत्तव में राजस्व विभाग की टीम खेतलसंडा खाम गांव में पहुंची जहां उन्होंने मौके पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया. जिसके बाद तहसीलदार ने खेतलसंडा खाम गांव के पटवारी को वर्ग 4 की भूमि पर अवैध प्लाटिंग के मामले में जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए.


तहसीलदार शुभांगिनी सिंह ने मीडिया को बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि खेतलसंडा खाम गांव में अनाधिकृत रूप से कॉलोनी काटी जा रही है, जिस पर उन्होंने मौके पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया तो उन्होंने पाया है कि बगैर परमिशन के सरकारी वर्ग 4 की भूमि पर पुलिया बनाई गई है. जिससे प्रतीत हो रहा है कि यहां पर अवैध रूप से प्लॉटिंग की जा रही है. उन्होंने स्थानीय पटवारी को तत्काल अवैध रूप से बनाई गई पुलिया को तोड़ने के निर्देश दिए, साथ ही सरकारी वर्ग 4 की भूमि पर किसी भी प्रकार की अवैध प्लाटिंग को रोके जाने के संबंधी पूरी जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश भी दिया है. 


ये भी पढ़ें- Greater Noida: गौतमबुद्धनगर की इन 18 सड़कों पर नहीं मिलेगी एंट्री, लग सकता है तगड़ा जाम; डायवर्जन लागू