Uttarakhand News: खटीमा कोतवाली क्षेत्र के झनकट कस्बे में 6 अप्रैल को हुई बैंक लूट मामले का खटीमा पुलिस ने खुलासा कर दिया है. एसएसपी उधम सिंह नगर मंजूनाथ ने इस लूट की वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि इस वारदात में शामिल तीन आरोपियों में से दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से एक लाख सत्तर हजार की नगदी भी बरामद की गई है. इसके साथ ही बैंक लूट मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी ने 20 हजार और डीआईजी कुमाऊं ने 25 हजार नगद का पुरस्कार देने की घोषणा की.


बैंक लूट वारदात का खुलासा
दरअसल ये पूरा मामला बीते 6 अप्रैल का है जब खटीमा कोतवाली क्षेत्र के झनकट कस्बे में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में दिन दहाड़े बैंक कर्मियों को गन प्वाइंट में रख हुई चार लाख बयालिस हजार रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था. पुलिस ने 20 दिन के भीतर अब इसका खुलासा कर दिया है. एसओजी व सर्विलांस टीम सहित विभिन्न थानों की पुलिस टीम ने इस लूट के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजू नाथ टीसी ने बताया कि पुलिस इस मामले की छानबीन के लिए 500 से अधिक सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन किया जिसके बाद पुलिस टीम के सफलता प्राप्त हुई है. 


दो आरोपी गिरफ्तार, 1 फरार


पुलिस के मुताबिक लूट में तीन आरोपी शामिल थे जिनमें दो बैंक के अंदर व एक बैंक के बाहर रेकी कर रहा था. लूट के बाद ग्रामीण रास्तों से होकर ये तीनों आरोपी बरेली एक होटल पर पहुंचे थे. उसी होटल से आरोपियों की पहचान कर पुलिस ने दो को गिरफ्तार किया है जबकि एक अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. गिरफ्तार आरोपियों में खटीमा का ही रहने वाल पशुपति नाथ और राजस्थान के झुंझुनूं का रहने वाला नरेन्द्र कुमार शामिल है. पुलिस को इनके पास से 1 लाख 70 हजार की नकदी भी बरामद हुई है. जबकि एक अन्य आरोपी ललित मानवेंद्र सिंह अभी भी फरार चल रहा है. पुलिस को इनके पास से वारदात में इस्तेमाल किया गया 120 बोर का तमंचा और एक जिंदा कारतूस मिला है. इसके साथ ही घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल को भी बरामद किया है. 


खुलासा करने वाली टीम को इनाम


पुलिस के मुताबिक आरोपी नरेंद्र कुमार ने बैंक लूट से 50 हजार और पशुपति नाथ ने 20 हजार रुपये खर्च करने की बात बताई है. बाकी बचा हुआ पैसा फरार तीसरे आरोपी के पास है. पुलिस जल्द ही तीसरे आरोपी को पकड़ने का दावा कर रही है. एसएसपी ने बताया कि इस वारदात का खुलासा करने वाली पुलिस की टीम को 20 हजार और डीआईजी कुमाऊं की तरफ से 25 हजार बतौर इनाम दिए गए हैं.