Khatima News: खटीमा में BJP महिला मोर्चा ने पुष्कर सिंह धामी को सीएम बनाने के लिए किया प्रदर्शन
Khatima: उत्तराखंड के खटीमा तहसील में आज नानकमत्ता और खटीमा विधानसभा की बीजेपी महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. उन्होंने पुष्कर सिंह धामी को दूबारा सीएम बनाने की मांग रखी.
Uttarakhand News: उत्तराखंड (Uttarakhand) के खटीमा (Khatima) तहसील में आज नानकमत्ता (Nanakmatta) और खटीमा विधानसभा की बीजेपी (BJP) महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. उन्होंने खटीमा विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री को हराने वाले पार्टी के भीतरघातियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर ये प्रदर्शन किया. साथ ही उन्होंने ने प्रधानमंत्री मोदी से पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) को फिर से मुख्यमंत्री बनाने की मांग की.
क्या है महिला मोर्चा की मांग
उत्तराखंड प्रदेश में मिथक तोड़ते हुए बीजेपी को दोबारा सत्ता तक पहुंचाने वाले सीएम पुष्कर सिंह धामी खटीमा विधानसभा से चुनाव हारा गए हैं. लेकिन चुनाव हारने के बाद पुष्कर सिंह धामी को फिर से मुख्यमंत्री बनाने के लिए जहां पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक और मंत्री लगातार मांग कर रहे हैं.
वहीं इस बीच खटीमा तहसील में आज नानकमत्ता और खटीमा बीजेपी महिला मोर्चा की महिलाओं ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को हराने वाले भीतरघातियों पर कार्रवाई की मांग की. इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी से पुष्कर सिंह धामी को ही द्वारा मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.
क्या बोलीं महिलाएं
महिला मोर्चा की महिलाओं ने कहा कि पार्टी के ही भीतरघातियों ने इस बार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को खटीमा से हराया. जिससे खटीमा की जनता पांच साल के लिए विकास में पिछड़ जाएगी. उनकी मांग है कि पार्टी मुख्यमंत्री को चुनाव हराने वाले भीतरघातियों पर कड़ी कार्रवाई करें. साथ ही प्रधानमंत्री मोदी भारतीय जनता पार्टी को फिर से उत्तराखंड में सत्ता के सिंहासन पर पहुंचाने वाले पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री बनाए.
ये भी पढ़ें-