Udham Singh Nagar News: उत्तराखंड के जनपद उधम सिंह नगर के नानकमत्ता थाना पुलिस ने 28 लाख 75 हजार लेकर विदेश में नौकरी लगवाने और वीजा बनाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. लाखों की ठगी करने के आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में पेश करके जेल भेज दिया गया है. नानकमत्ता थाना पुलिस को रंजीत कौर पत्नी जसवीर सिंह निवासी ग्राम रसोईया ने एक तहरीर दी थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि सुखबीर सिंह बेदी निवासी पुरानी मंडी थाना किच्छा और राकेश ओझा पुत्र सीताराम ओझा निवासी ग्रेटर नोएडा ने वीजा बनाने और 2 साल का वर्क परमिट बनाकर कनाडा भेजने के नाम पर अलग-अलग समय पर कुल 28 लाख 75 हजार की धोखाधड़ी की है.
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
आरोपी राकेश ओझा द्वारा 16 लाख 75 हजार अपना बैंक खाते में ट्रांसफर करवाया गया बाकी 12 लाख रुपए उपरोक्त दोनों आरोपियों द्वारा नगद लिए गए थे. नानकमत्ता पुलिस ने पीड़िता रंजीत कौर की तहरीर पर सुखबीर सिंह बेदी और राकेश ओझा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. दर्ज मुकदमे पर कार्रवाई करते हुए नानकमत्ता पुलिस द्वारा आज मुखबिर की सूचना पर विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले आरोपी राकेश ओझा निवासी ग्रेटर नोएडा को सितारगंज चीकाघाट पुल से गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी को पुलिस द्वारा न्यायालय पेश कर जेल भेजा जा रहा है.
सीओ ने क्या कहा?
सीओ खटीमा ने बताया कि रंजीत कौर नाम की एक महिला ने नानकमत्ता थाने तहरीर दी गई कि राकेश ओझा नाम के व्यक्ति ने विदेश भेजने के नाम पर उनसे 28 लाख 75 हजार रुपए की धोखाधड़ी की है, शिकायत पर जांच की गई तो जो उनके द्वारा कहा गया वो सच साबित हुआ . जिसमें कार्रवाई करते हुए राकेश ओझा को गिरफ्तार कर लिया गया है, मामले में आगे की विवेचना जारी है.